जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. राजस्थान कॉलेज के छात्र विक्की सैनी ने टीम गेम रोल बॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. विक्की ने इस उपलब्धि से न सिर्फ यूनिवर्सिटी, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम खेल जगत में रोशन किया है. महाराष्ट्र के पुणे में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई रोल बॉल की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में विक्की सैनी बहुत कम अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गए. आखिर में उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
सामान्य वर्ग से आने वाले विक्की के रोल बॉल जैसे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर प्रतियोगिता के आयोजकों ने भी उनकी जमकर सराहना की. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने भी विक्की सैनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें - अजमेर: रोल-बॉल अंडर-17 में महिला खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल, हुआ सम्मान...नहीं मिला अब तक टीए और डीए का पैसा
आपको बता दें कि रोल बॉल एक ऐसा खेल है. जिसमें हैंड बॉल, बास्केट बॉल और स्केटिंग तीनों का मिश्रण देखने को मिलता है. ये खेल भारत के पुणे में इजाद हुआ था. इस खेल में हैंड बॉल की तरह एक-दूसरे को बॉल पास कराते हुए गोल पोस्ट में गोल दागने होते हैं. बास्केट बॉल की तरह गेंद को कोर्ट पर बाउंस कराते हुए ले जाया जाता है और ये सब पैरों में रोलर स्केट्स पहन कर किया जाता है. मैच दो टीमों के बीच होता है. एक टीम में 12 खिलाड़ियों में से 6 कोर्ट में और 6 रिजर्व होते हैं. तय समय तक सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम विजेता होती है.
शुरुआत में ये खेल सिर्फ भारत में ही खेला गया. लेकिन 2013 में अंतर्राष्ट्रीय रोल बॉल फेडरेशन का गठन हुआ और 2020 से ये खेल 5 महाद्वीपों के 62 देशों में खेला जा रहा है. संभावना है कि जल्द ही इस खेल को ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता मिल जाएगी. इस मान्यता के साथ ही ये खेल ओलंपिक में भी शामिल हो जाएगा.