जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) हेल्थ डिपार्टमेंट में संविदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के (Rajasthan CHO Recruitment 2022) 3531 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3071 और अनुसूचित क्षेत्र के 460 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 नंवबर से शुरू होगी.
बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से (CHO Recruitment in Rajasthan details) आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षा के लिए 8 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. बोर्ड की ओर से फरवरी 2023 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसकी सूचना (तारीख, समय और स्थान) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
पढ़ें. राजस्थान प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी, बाड़मेर के रामदेव बने टॉपर
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी. पहले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया किसी अन्य बोर्ड से पूरी करवाई जानी थी, लेकिन परीक्षा होने और पेपर आउट जैसे मामलों के कारण राजस्थान में पहली बार सरकार ने ये जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) को दी है.
योग्यता और मापदंड : आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (Rajasthan CHO Recruitment 2022 eligibility) निर्धारित की गई है. वहीं, बीएससी, जीएनएम या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद प्रैक्टिशनर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल या फिर बोर्ड आफ इंडियन मेडिसिन राजस्थान में रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा.