जयपुर. राज्य की वर्तमान काग्रेस सरकार का शुक्रवार को अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. इस बजट में सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा को लेकर बड़ी सौगात दी. सीएम ने कहा कि राज्य में नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलेंगे, अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़ेगी. इसके लिए बजट में प्रवधान किया गया है. इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि नए खोले गए और प्रमोट हुए स्कूलों की बिल्डिंग बनाने के अलग से बजट दिया जाएगा.
नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलेंगे: सीएम अशोक गहलोत ने बजट पेश करते वक्त कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार अंग्रेजी मीडियम स्कूल और खुलेंगे. आगामी वर्ष में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार अंग्रेजी मीडियम स्कूल और खुलेंगे. जिन स्कूलों में 200 से ज्यादा छात्र अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा चाहेंगे वहां अंग्रेजी मीडियम चालू होगा.
राइट टू एजुकेशन में आठवीं तक छूट: बजट में राइट टू एजुकेशन में आठवीं तक छूट के प्रावधान में 12वीं तक निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के छात्रों के लिए घोषणा के बाद बाद छात्रों को भी 12वीं तक निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया. वहीं, दसवीं तक राजस्थान टैलेंट सर्च प्रोग्राम में 10000 तक छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई. सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों के लिए नि:शुल्क यूनिफार्म की घोषणा की. साथ ही गांव और शहरों में 11 हजार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने का ऐलान किया.
पढ़ें: Ashok Gehlots Reminds SM Krishna: गहलोत की गलती से याद आए SM Krishna, UN में की थी महाभूल!
वेद विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव: बजट पेश करते वक्त सीएम ने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा जिलों में वेद विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव है. पदक विजेताओं को खेल विभाग में मिलेगी वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही सौ नए कोच भर्ती करने का प्रस्ताव है. बजट में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर के साइंस पार्क का विस्तार किए जाने की घोषणा की गई. जोधपुर कोटा बीकानेर में प्लेनेटोरियम बनाने का ऐलान किया गया.
पढ़ें: Budget 2023 for Youths: CM ने की नवीन युवा नीति की घोषणा
एपीजे कलाम रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना: सीएम ने कहा कि जयपुर में एपीजे कलाम रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना होगी. जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी बनेगी. साथ ही जयपुर में पायलट ट्रेंनिंग अकैडमी भी बनेगा. सीएम ने बताया कि 50 करोड़ के बजट से बोल से जुड़े कोर्स शुरू होंगे. स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी किया गया. इस बार के बजट में विदेशों में पढ़ाई के लिए 500 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना में 20000 की जगह 30000 स्कूटी वितरण होगा, उसमें इलेक्ट्रिकल स्कूटी दी जा सकती है.
भर्ती परीक्षा अब निःशुल्क: चुनावी साल में पेश हुए बजट में कुछ महत्वपूर्ण घोषणा युवाओं से जुड़ी हुई है. सभी भर्ती परीक्षाएं अब नि:शुल्क करने की घोषणा की गई यानी भर्ती परीक्षाओं में अब फीस नहीं ली जाएगी. इसके अलावा जिलों में विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाएं जाएंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक कर तैयारी कर सकेंगे. इसके लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा
नई स्कूल खुलेगी, सुधरेगी स्कूलों की दशा: प्रदेश में विज्ञान सहित चारों संकाय में ब्लॉक स्तर पर नए स्कूल खोले जाएंगे. प्रदेश में सरकारी स्कूलों में टॉयलेट और पीने के पानी की मूलभूत सुविधाओं और जर्जर इमारतों को सही करने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इससे इन स्कूलों की इमारतों को सही किया जाएगा. इसके अलावा नए छात्रावास और आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे.
खिलाड़ी विद्यार्थियों के लिए घोषणा: प्रदेश में अब तक एकमात्र आवासीय विद्यालय बीकानेर में ही संचालित है, लेकिन अब खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के हर संभाग को स्तर पर सलीम दुर्रानी आवासीय खेल विद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की गई है.