ETV Bharat / state

पूनिया का राहुल से 8वां सवाल, पूछा- राजस्थान के उपभोक्ताओं को कब मिलेगी सस्ती बिजली ?

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से (eighth question to Rahul Gandhi) सोमवार को 8वां सवाल किया. पूनिया ने पूछा कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली कब मिलेगी ?

पूनिया का राहुल से 8वां सवाल
पूनिया का राहुल से 8वां सवाल
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:44 PM IST

पूनिया का राहुल से आठवां सवाल...

जयपुर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को वीडियो जारी कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से आठवां सवाल (Poonia asked eighth question to Rahul Gandhi) किया. पूनिया ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव की घोषणापत्र और अपनी जनसभाओं में वादा किया था कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो किसानों को सस्ती और पूरी बिजली देंगे. लेकिन आज तक ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि पूर्व की वसुंधरा सरकार के समय किसानों को 10,000 रुपए सब्सिडी बिजली पर मिलती थे, उसे ढाई साल तक कांग्रेस सरकार ने बंद रखा. आज कड़ाके की सर्दी में किसान बेबस व लाचार है और सर्दी की वजह से कई किसानों की मौत भी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें - पूनिया का राहुल से सातवां सवाल: देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है, इसे सस्ता कब करेंगे ?

उन्होंने आगे कहा कि बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर अतिरिक्त भार डाला गया है. राजस्थान के उपभोक्ताओं को 300 करोड़ रुपए (Question on cheap electricity in Rajasthan) भुगतान करने पड़ेंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को आखिर कब सस्ती बिजली मिलेगी? पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त है, लेकिन उन्हें राजस्थान की जनता के लिए अपनी सरकार से पिछले वादों को लेकर सवाल करना चाहिए.

अब तक पूछे ये सवाल

पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया गया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों का कर्ज कब माफ होगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?

तीसरा सवाल - प्रदेश में लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?

चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, उनसे जो वादे किए गए, उस पर कांग्रेस की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?

पांचवा सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?

छठवां सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?

सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है, राहुल गांधी बताए कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपए महंगा पेट्रोल है और 10 रुपये महंगा डीजल है, प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा ?

पूनिया का राहुल से आठवां सवाल...

जयपुर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को वीडियो जारी कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से आठवां सवाल (Poonia asked eighth question to Rahul Gandhi) किया. पूनिया ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव की घोषणापत्र और अपनी जनसभाओं में वादा किया था कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो किसानों को सस्ती और पूरी बिजली देंगे. लेकिन आज तक ढाई लाख किसान बिजली कनेक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि पूर्व की वसुंधरा सरकार के समय किसानों को 10,000 रुपए सब्सिडी बिजली पर मिलती थे, उसे ढाई साल तक कांग्रेस सरकार ने बंद रखा. आज कड़ाके की सर्दी में किसान बेबस व लाचार है और सर्दी की वजह से कई किसानों की मौत भी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें - पूनिया का राहुल से सातवां सवाल: देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है, इसे सस्ता कब करेंगे ?

उन्होंने आगे कहा कि बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर अतिरिक्त भार डाला गया है. राजस्थान के उपभोक्ताओं को 300 करोड़ रुपए (Question on cheap electricity in Rajasthan) भुगतान करने पड़ेंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को आखिर कब सस्ती बिजली मिलेगी? पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त है, लेकिन उन्हें राजस्थान की जनता के लिए अपनी सरकार से पिछले वादों को लेकर सवाल करना चाहिए.

अब तक पूछे ये सवाल

पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया गया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों का कर्ज कब माफ होगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?

तीसरा सवाल - प्रदेश में लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?

चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, उनसे जो वादे किए गए, उस पर कांग्रेस की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?

पांचवा सवाल - पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया, क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?

छठवां सवाल - राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?

सातवां सवाल - सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है, राहुल गांधी बताए कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपए महंगा पेट्रोल है और 10 रुपये महंगा डीजल है, प्रदेश की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.