जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार का काम शुरू हो गया है. प्रदेश स्तर पर जिला इकाइयों की कार्यकारिणी गठन को लेकर चल रही कवायद के बाद गुरुवार को बीजेपी ने 7 जिला भाजपा इकाइयों की कार्यकारणी को अंतिम रूप देकर घोषणा के लिए जिला अध्यक्षों को सौंप दिया हैं.
कार्यकारिणी की घोषणा अब संबंधित जिलों के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में करेंगे. गुरुवार को प्रदेश भाजपा की ओर से जिलों में चर्चा कर आपसी समन्वय से तैयार की गई. जिला कार्यकारिणी में करौली, बाड़मेर, बीकानेर शहर, नागौर देहात, पाली, उदयपुर शहर और सीकर भाजपा इकाई की कार्यकारिणी पर प्रदेश नेतृत्व ने मुहर लगाई. अगले 3 से 4 दिन में अन्य जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी.
जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री और मंत्री ही बनाए
नव घोषित जिला कार्यकारिणी में फिलहाल 8 उपाध्यक्ष, 8 मंत्री और 3 महामंत्री के नाम तय करके जिला अध्यक्षों को भेजे गए हैं. जबकि जिलों में कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य और मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा जिला स्तर पर संबंधित अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा कर तय करेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को राहत, हाईकोर्ट ने दर्ज FIR पर लगाई रोक
राजस्थान हाईकोर्ट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय के खिलाफ बूंदी थाने में दर्ज एफआईआर पर अनुसंधान करने पर रोक लगा दी है. न्यायाधीश महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश जेपी नड्डा और अमित मालवीय की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.