जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र का आगाज बुधवार को हंगामेदार हुआ. विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण के बिना सत्र बुलाने पर कड़ी आपत्ति जताई. जबकि पहले ही दिन कांग्रेस के सभी विधायक बाजू पर काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर ही विधायक की शपथ ली.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने शार्ट नोटिस पर और बिना राज्यपाल के अभिभाषण के विधानसभा का उद्घाटन सत्र बुलाने पर कड़ी आपत्ति जताई. शांति धारीवाल ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से सदन की कार्रवाई शुरू करने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 24 घंटे पहले सूचना मिलती है कि भजन है. इस पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई. हालांकि, प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने कहा कि सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ होगी. उसके बाद ही इन सब विषयों पर चर्चा की जाती है. ऐसी परंपरा रही है.
पढ़ें : 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से, कई मायनोंं में खास होंगे लोकतंत्र के मंदिर में यह 5 साल
सांसदों के निलंबन के विरोध में काली पट्टी बंधी : संसद के दोनों सदनों से बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध स्वरूप कांग्रेस के सभी विधायक बाजू पर काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी कांग्रेसी विधायकों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर ही शपथ ली.
-
#WATCH | Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "We are hopeful that the new government will not stop our old public welfare schemes...We will fulfil our responsibility as a strong opposition..." pic.twitter.com/rxGk6Lb9qU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "We are hopeful that the new government will not stop our old public welfare schemes...We will fulfil our responsibility as a strong opposition..." pic.twitter.com/rxGk6Lb9qU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 20, 2023#WATCH | Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "We are hopeful that the new government will not stop our old public welfare schemes...We will fulfil our responsibility as a strong opposition..." pic.twitter.com/rxGk6Lb9qU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 20, 2023
गहलोत बोले- INDIA गठबंधन का मजबूत होना जरूरी : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर कहा कि विपक्षी पार्टी के कई सांसदों को घर बिठा दिया गया. ऐसा आजतक के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. आज जो हालात देश में बन गए हैं, उनमें INDIA गठबंधन का मजबूत होना जरूरी है. उन्होंने भरोसा जताया कि नई सरकार कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेगी.