जयपुर. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है, मतदान से पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार प्रसार अपने चरम पर है. सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं और जनसंपर्क का दौर जारी है. राजधानी जयपुर की जमवारामगढ़ विधानसभा सीट से महेंद्र पाल मीणा दूसरी बार भाजपा की ओर से मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गोपाल मीणा से है. 2018 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र पाल मीणा को हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस सरकार के राज में हुआ भ्रष्टाचार: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जमवारामगढ़ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि हम विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. जल जीवन मिशन के नाम पर जमवारामगढ़ में कोई काम नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचार हुआ है. जमवारामगढ़ बांध को लेकर कांग्रेस सरकार केवल जुमले कहती रही. बांध को जीवित करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणाएं की हैं, जमवारामगढ़ में एक पैसा नहीं लगाया. ये लोग सिर्फ झूठे वादे करते हैं, वोट लेने के लिए झूठ बोलते हैं.
इसे भी पढ़ें-मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- "वो झूठों के सरदार हैं"
जमवारामगढ़ बांध में लेकर आएंगे पानी: बांध को लेकर महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि, मोदी हैं तो मुमकिन है. राजस्थान नहर योजना के तहत हम जमवारामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए समयबद्ध तरीके से काम करेंगे. डबल इंजन की सरकार बनते ही शत प्रतिशत काम होगा.
कांग्रेस की गारंटी वाले वादे पर साधा निशाना: कांग्रेस सरकार की गारंटीयों को लेकर महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि उनकी खुद की गारंटी नहीं है. ऐसी कोई गारंटी बता दें, जो पूरी की गई हो. हर जगह पर फेल साबित हुए हैं. कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की गारंटी दी थी, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. युवाओं को भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वह भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं है, सिर्फ झूठ वादे हैं, इन्हें अब जनता समझ चुकी है, अब परिवर्तन लाकर रहेगी.
रोजगार और जमवारामगढ़ बांध का एक बड़ा मुद्दा: महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि जमवारामगढ़ में युवाओं को रोजगार और जमवारामगढ़ बांध बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही सड़क, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी समस्या है. चारों तरफ सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं. किसानों को केसीसी का फायदा नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि "हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आते ही जमवारामगढ़ समेत पूरे प्रदेश के सुनहरे दिन आएंगे."
इसे भी पढ़ें-भाजपा वाले भड़काने दिल्ली से आ रहे हैं, इनकी बातों में मत आना: अशोक गहलोत
जयपुर की प्यास बुझाता था जमवारामगढ़ बांध: महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि जमवारामगढ़ बांध को जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाता था. करीब 20 साल से जमवारामगढ़ बांध सूखा पड़ा हुआ है. बांध में पानी लाने के लिए कई बार विभिन्न संगठनों की ओर से आंदोलन भी किए गए, लेकिन जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण होने के कारण बारिश का पानी बांध तक नहीं पहुंच पाता है. प्रशासन ने बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए खानापूर्ति ही की है, इसलिए जमवारामगढ़ बांध पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है.
कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया: महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस का 5 साल का कार्यकाल महिला विरोधी और जन विरोधी रहा है. महिला अत्याचार के मामले में राजस्थान नंबर वन है. युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया है. उन्होने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक का मुद्दा बहुत बड़ा है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. कांग्रेस सरकार के राज में पेपर लीक हुए. लाखों करोड़ों में पेपर का सौदा किया गया. कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया है. एक बार नहीं बल्कि 19 बार पेपर लीक हुए हैं. इस बार युवा राजस्थान से कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे. मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्नदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही. भ्रष्टाचार बढ़ गया है, ऐसा कोई महकमा नहीं है, जहां बिना पैसों के लेनदेन काम होता है.