ETV Bharat / state

सुभाष और दर्शन हुए भाजपा के, उदयलाल ने छोड़ा हनुमान का साथ

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के भीतर बगावत के सुर तेज हो गए हैं. इस बीच बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता सुभाष मील, दर्शन सिंह गुर्जर व आरएलपी नेता उदयलाल ने भाजपा का दामन थाम लिया.

Rajasthan Assembly Elections 2023,  Congress leader Subhash Meel joined BJP
सुभाष और दर्शन हुए भाजपा के.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 7:25 PM IST

जयपुर. टिकट वितरण से उपजे असंतोष के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में लगातार बगावत और दल बदल का दौर जारी है. नई दिल्ली में बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर कांग्रेस के दो नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. वहीं आरएलपी के एक नेता ने भी जॉइनिंग की है.

राजस्थान कांग्रेस में पांच लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद नाराज दावेदारों की बगावत का दौर तेज हो चला है. इसी क्रम में दो और कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए हैं. इस क्रम में करौली के दर्शन सिंह गुर्जर और खंडेला के सुभाष मील का नाम शामिल है. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उदयलाल डांगी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं में शामिल रहे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे.

पढ़ेंः पार्टी ने नहीं दी टिकट, भवानी सिंह राजावत ने किया नामांकन, महेश आहूजा ने भी भरा पर्चा, दोनों का दावा- पार्टी देगी सिम्बल

सुभाष मील और दर्शन सिंह गुर्जर ने छोड़ी कांग्रेसः मंगलवार देर शाम को 56 प्रत्याशियों की लिस्ट में सीकर जिले की खंडेला सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे सुभाष मील का नाम नहीं आने पर, उन्होंने आज दोपहर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद शाम को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके अलावा करौली से बसपा से कांग्रेस में आए मौजूदा विधायक लाखन सिंह मीणा को टिकट मिलने के बाद पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. दोनों ही नेता सचिन पायलट के काफी करीबी बताए जा रहे हैं. दर्शन सिंह और सुभाष मील अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रभाव रखते हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए दोनों नेताओं की बगावत एक चुनौती साबित हो सकती है.

हनुमान बेनीवाल के करीबी ने भी छोड़ा साथः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने भी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. डांगी को हनुमान बेनीवाल का काफी करीबी बताया जाता है. उदयलाल डांगी पिछले विधानसभा चुनाव में उदयपुर की वल्लभनगर सीट से आरएलपी के प्रत्याशी रहे हैं. मेवाड़ के मजबूत नेताओं में उनकी गिनती होती है.

पढ़ेंः UP CM in Alwar : योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

इनके नाम की भी रही चर्चाः भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं में धौलपुर के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा के नाम की भी चर्चा दिन भर रही. सियासी हलकों में मलिंगा के टिकट काटे जाने की खबरों के बाद उनके दिल्ली में भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की बात सामने आ रही थी. माना जा रहा था कि आज शाम मलिंगा भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. इसके अलावा टोडाभीम के रामनिवास मीणा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन अभी तक भाजपा में उनकी ज्वॉइनिंग नहीं हो पाई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द एक और जॉइनिंग का सेशन सामने आ सकता है.

जयपुर. टिकट वितरण से उपजे असंतोष के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में लगातार बगावत और दल बदल का दौर जारी है. नई दिल्ली में बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर कांग्रेस के दो नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. वहीं आरएलपी के एक नेता ने भी जॉइनिंग की है.

राजस्थान कांग्रेस में पांच लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद नाराज दावेदारों की बगावत का दौर तेज हो चला है. इसी क्रम में दो और कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए हैं. इस क्रम में करौली के दर्शन सिंह गुर्जर और खंडेला के सुभाष मील का नाम शामिल है. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उदयलाल डांगी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं में शामिल रहे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे.

पढ़ेंः पार्टी ने नहीं दी टिकट, भवानी सिंह राजावत ने किया नामांकन, महेश आहूजा ने भी भरा पर्चा, दोनों का दावा- पार्टी देगी सिम्बल

सुभाष मील और दर्शन सिंह गुर्जर ने छोड़ी कांग्रेसः मंगलवार देर शाम को 56 प्रत्याशियों की लिस्ट में सीकर जिले की खंडेला सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे सुभाष मील का नाम नहीं आने पर, उन्होंने आज दोपहर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद शाम को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके अलावा करौली से बसपा से कांग्रेस में आए मौजूदा विधायक लाखन सिंह मीणा को टिकट मिलने के बाद पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. दोनों ही नेता सचिन पायलट के काफी करीबी बताए जा रहे हैं. दर्शन सिंह और सुभाष मील अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रभाव रखते हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए दोनों नेताओं की बगावत एक चुनौती साबित हो सकती है.

हनुमान बेनीवाल के करीबी ने भी छोड़ा साथः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने भी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. डांगी को हनुमान बेनीवाल का काफी करीबी बताया जाता है. उदयलाल डांगी पिछले विधानसभा चुनाव में उदयपुर की वल्लभनगर सीट से आरएलपी के प्रत्याशी रहे हैं. मेवाड़ के मजबूत नेताओं में उनकी गिनती होती है.

पढ़ेंः UP CM in Alwar : योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

इनके नाम की भी रही चर्चाः भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं में धौलपुर के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा के नाम की भी चर्चा दिन भर रही. सियासी हलकों में मलिंगा के टिकट काटे जाने की खबरों के बाद उनके दिल्ली में भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की बात सामने आ रही थी. माना जा रहा था कि आज शाम मलिंगा भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. इसके अलावा टोडाभीम के रामनिवास मीणा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन अभी तक भाजपा में उनकी ज्वॉइनिंग नहीं हो पाई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द एक और जॉइनिंग का सेशन सामने आ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.