ETV Bharat / state

नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांगी मोहलत, यह है मामला - Rajasthan Election 2023

राजस्थान के चुनावी रण में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने कुछ दिन की मोहलत मांगी है.

Congress asked for a few days time,  Election Commission notice
नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांगी मोहलत.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 6:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कुछ दिन की मोहलत मांगी है. इस संबंध में चुनाव आयोग को एक ई मेल भेजकर आग्रह किया गया है कि नोटिस का जवाब देने के लिए कुछ दिन की मोहलत दी जाए.

आयोग को भेजा ईमेलः चुनाव आयोग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजकर 24 नवंबर की शाम 7 बजे तक जवाब पेश करने को कहा था. हालांकि, इसको लेकर अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदान के बाद जवाब पेश करने की अनुमति मांगी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लीगल सेल के कुलदीप पूनिया ने चुनाव आयोग को ई-मेल भेजकर नोटिस का जवाब देने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी है और 25 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद जवाब पेश करने की अनुमति चाही है.

पढ़ेंः PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

यह है मामलाः दरअसल, कांग्रेस की ओर से सात गारंटियों के लिए मिस्ड कॉल के जरिए पंजीयन करवाने का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया गया था. इसके साथ ही प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे लेकर पोस्ट अपलोड की गई थी. इसे लेकर भाजपा की ओर से 21 नवंबर को चुनाव आयोग को शिकायत दी गई थी. इसमें समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. इस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया था और 24 नवंबर को शाम 7 बजे तक जवाब देने को कहा था. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल की ओर से चुनाव आयोग को ई-मेल किया गया है. जिसमें जवाब देने के लिए मोहलत मांगी गई है.

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कुछ दिन की मोहलत मांगी है. इस संबंध में चुनाव आयोग को एक ई मेल भेजकर आग्रह किया गया है कि नोटिस का जवाब देने के लिए कुछ दिन की मोहलत दी जाए.

आयोग को भेजा ईमेलः चुनाव आयोग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजकर 24 नवंबर की शाम 7 बजे तक जवाब पेश करने को कहा था. हालांकि, इसको लेकर अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदान के बाद जवाब पेश करने की अनुमति मांगी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लीगल सेल के कुलदीप पूनिया ने चुनाव आयोग को ई-मेल भेजकर नोटिस का जवाब देने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी है और 25 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद जवाब पेश करने की अनुमति चाही है.

पढ़ेंः PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

यह है मामलाः दरअसल, कांग्रेस की ओर से सात गारंटियों के लिए मिस्ड कॉल के जरिए पंजीयन करवाने का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया गया था. इसके साथ ही प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे लेकर पोस्ट अपलोड की गई थी. इसे लेकर भाजपा की ओर से 21 नवंबर को चुनाव आयोग को शिकायत दी गई थी. इसमें समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. इस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया था और 24 नवंबर को शाम 7 बजे तक जवाब देने को कहा था. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल की ओर से चुनाव आयोग को ई-मेल किया गया है. जिसमें जवाब देने के लिए मोहलत मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.