ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 60 नामांकन पत्र, यहां जानिए डिटेल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:12 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. इससे पहले नामांकन के तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए.

51 candidates file nomination
51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए. प्रदेश में अब तक महज 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. नॉमिनेशन में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. जिन्हें सी-1 फॉर्म भरते हुए अपने अपराध की जानकारी समाचार पत्र और टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र 6 नवम्बर तक भरे जाने हैं. जिसमें अब 4 दिन बचे हैं.

बुधवार को 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए. जिसमें श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, भादरा, मंडावा, नवलगढ़, झोटवाड़ा, आमेर, बीकानेर पूर्व, डूंगरगढ़, नोखा, सुजानगढ़, विद्याधर नगर, सांगानेर, बस्सी, तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी, बसेड़ी, टोडाभीम, बांदीकुई, टोंक, किशनगढ़, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, डेगाना, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, पोकरण, सिरोही, खेरवाड़ा, निम्बाहेड़ा, राजसमंद, नाथद्वारा, जहाजपुर, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, वल्लभनगर, डूंगरपुर, घाटोल, कुशलगढ़, बेगूं और अंता विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

पढ़ें: पार्टी ने नहीं दी टिकट, भवानी सिंह राजावत ने किया नामांकन, महेश आहूजा ने भी भरा पर्चा, दोनों का दावा- पार्टी देगी सिम्बल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इनमें आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरकर आपराधिक जानकारी सार्वजनिक करनी होगी. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 नवम्बर को रविवार के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे. उधर, राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए बुधवार को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर 630 मिनट के समय के स्लॉट भी आवंटित किए गए.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : दीया कुमारी ने भरा नामांकन, कहा- डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाल स्लॉट आवंटन किया. 10 से 21 नवम्बर तक 11 दिन प्रसारण होगा. हालांकि 12 नवम्बर को दीपावली का दिन इसमें शामिल नहीं किया गया. दूरदर्शन पर प्रसारण का समय शाम 4:30 से 5:00 बजे और शाम 6:00 से 6:30 बजे तक होगा. जबकि आकाशवाणी पर शाम 5:00 से 5:30 बजे और शाम 7:30 से 8:00 बजे तक प्रसारण होगा. सभी राजनीतिक दलों को 15-15 मिनट के स्लॉट में आवंटित किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए. प्रदेश में अब तक महज 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं. नॉमिनेशन में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं. जिन्हें सी-1 फॉर्म भरते हुए अपने अपराध की जानकारी समाचार पत्र और टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र 6 नवम्बर तक भरे जाने हैं. जिसमें अब 4 दिन बचे हैं.

बुधवार को 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए. जिसमें श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, भादरा, मंडावा, नवलगढ़, झोटवाड़ा, आमेर, बीकानेर पूर्व, डूंगरगढ़, नोखा, सुजानगढ़, विद्याधर नगर, सांगानेर, बस्सी, तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी, बसेड़ी, टोडाभीम, बांदीकुई, टोंक, किशनगढ़, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, डेगाना, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, पोकरण, सिरोही, खेरवाड़ा, निम्बाहेड़ा, राजसमंद, नाथद्वारा, जहाजपुर, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, वल्लभनगर, डूंगरपुर, घाटोल, कुशलगढ़, बेगूं और अंता विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

पढ़ें: पार्टी ने नहीं दी टिकट, भवानी सिंह राजावत ने किया नामांकन, महेश आहूजा ने भी भरा पर्चा, दोनों का दावा- पार्टी देगी सिम्बल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इनमें आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरकर आपराधिक जानकारी सार्वजनिक करनी होगी. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 नवम्बर को रविवार के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे. उधर, राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए बुधवार को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर 630 मिनट के समय के स्लॉट भी आवंटित किए गए.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : दीया कुमारी ने भरा नामांकन, कहा- डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाल स्लॉट आवंटन किया. 10 से 21 नवम्बर तक 11 दिन प्रसारण होगा. हालांकि 12 नवम्बर को दीपावली का दिन इसमें शामिल नहीं किया गया. दूरदर्शन पर प्रसारण का समय शाम 4:30 से 5:00 बजे और शाम 6:00 से 6:30 बजे तक होगा. जबकि आकाशवाणी पर शाम 5:00 से 5:30 बजे और शाम 7:30 से 8:00 बजे तक प्रसारण होगा. सभी राजनीतिक दलों को 15-15 मिनट के स्लॉट में आवंटित किए गए हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.