जयपुर. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजने के साथ ही मतदान का दौर शुरू हुआ. लोगों में अपने बूथ पर पहला वोट डालने का भी क्रेज रहा. हवामहल विधानसभा क्षेत्र में मतदाता अपने साथ जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के साथ लेकर मतदान करने पहुंचे. वहीं, अपने मत का प्रयोग करने पहुंचीं विद्याधर नगर से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिवाज बदलने के बयान को बकवास बताया. साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.
प्रदेश की नई सरकार को चुनने और लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह मानने के लिए प्रदेश के मतदाता सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर जा पहुंचे. हर आयु वर्ग के महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. वहीं, इस बार निर्वाचन विभाग की ओर से पहल करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए, जिसमें मतदाताओं ने मतदान करने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ फोटो क्लिक कराई.
पढ़ें : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है, 5 साल सिर्फ अपने लिए काम किया
हवामहल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहला वोट करने पहुंचे एक बुजुर्ग दंपती ने बताया कि वो चाहते हैं कि एक ऐसी सरकार बने जो प्रदेश का विकास करे. उनमें मतदान करने को लेकर ऐसा क्रेज था कि सारी रात सो नहीं सके और सुबह उठकर पहला मतदान करने को लेकर जोश था. उन्होंने कहा कि वोट बहुत जरूरी है, ताकि एक अच्छी सरकार बने। युवाओं को रोजगार मिले और महिलाओं को सुरक्षा मिले.
-
आज लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान किया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @ArunSinghbjp… pic.twitter.com/0rxN3wOpLo
">आज लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान किया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 25, 2023
आप भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @ArunSinghbjp… pic.twitter.com/0rxN3wOpLoआज लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान किया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 25, 2023
आप भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @ArunSinghbjp… pic.twitter.com/0rxN3wOpLo
वहीं, इसी बूथ पर हवा महल विधानसभा क्षेत्र की वोटर होने के नाते विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी भी वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है, सभी को इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. अपील यही है कि मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की ओर से इस बार रिवाज बदलने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो बिल्कुल बकवास कर रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं, जैसा झूठ वो 5 साल में बोलते आए हैं वैसा ही अभी भी झूठ बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.