जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी गुरुवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी (रा)ने पहली सूची में जयपुर शहर की 3, अलवर जिले की 2 और सीकर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा जिले की एक-एक विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेशाध्यक्ष सूरज कुमार बुराहडिया ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जयपुर की सिविल लाइन्स विधानसभा से अजीत गौड़, मालवीय नगर से पवन शर्मा, सांगानेर से एनके झा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा पार्टी के प्रदेश महामंत्री घनश्याम अवस्थी को दौसा जिले की महवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.
बुहाहडिया ने बताया कि अलवर शहर सीट से भरतलाल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अलवर ग्रामीण से नारायणी देवी, कोटा उत्तर से मोहम्मद दानिश चुनावी मैदान मे ताल ठोकेंगे. भरतपुर की कामां सीट से शादिक अली, बीकानेर की खाजूवाला से ओम प्रकाश मेघवाल, सीकर की श्रीमाधोपुर से मनोज कुमार रेगर और भीलवाड़ा की मांडलगढ़ सीट से अजय सुवालका को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बता दें कांग्रेस ने अब तक कैंडिडेट की तीन सूचियां जारी कर दी है. कांग्रेस ने अब तक 95 नाम घोषित किए हैं. लंबे इंतजार के बाद शनिवार 21 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की थी, इसके बाद अगले ही दिन दूसरी लिस्ट जारी हुई थी, अब गुरुवार को कांग्रेस की 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है. वहीं भाजपा अब तक प्रत्याशियों की 2 सूचियां जारी कर चुकी. भाजपा की दो सूचियों में 124 नाम तय हुए हैं .वहीं बीएपी ने भी गुरूवार को अपनी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया. इसी प्रकार आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 23 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है.