ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : नामांकन के लिए कौन सा दिन और समय रहेगा शुभ, जानिए यहां... - राजस्थान में नामांकन शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 200 सीटों पर सोमवार से नामांकन शुरू हो चुका है. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और उम्मीदवार 6 नवम्बर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. ऐसे में उम्मीदवारों की निगाहें शुभ मुहूर्त और ग्रहों की दशा पर भी हैं. जानिए 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किस राशि वालों के लिए कौन सा दिन और समय शुभ रहेगा.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:14 PM IST

नामांकन का शुभ मुहूर्त

जयपुर. प्रदेश में सोमवार से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में प्रत्याशी अपनी राशि के अनुसार अच्छा दिन और अच्छा समय देखते हुए नामांकन दाखिल करना चाहते हैं, ताकि उन्हें चुनाव में सफलता मिले. इसी को मद्देनजर रखते हुए नामांकन भरने से पहले प्रत्याशी शुभ मुहूर्त के लिए ज्योतिषाचार्यों से राय लेने पहुंच रहे हैं.

राहु के साथ मित्रता के सुखद परिणाम : ज्योतिष आचार्य योगेश पारीक ने बताया कि कहा गया है कि यदि ग्रह अनुकूल नहीं हों तो राजा को रंक और ग्रह अनुकूल हों तो रंक को राजा बना देते हैं. 30 अक्टूबर दोपहर 2:17 बजे राहु ने मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश किया है, चूंकि राहु पॉलिटिक्स, साइंस, इनोवेशन और क्रिएटिविटी का कारक होता है, तो ऐसी स्थिति अनुकूलता लाने वाला है. जिन राशियों के साथ राहु की मित्रता है, वहां सुखद परिणाम मिलेंगे और जिन राशियों से राहु की नहीं बनती, वहां प्रतिकूल असर देखने को मिलेगा.

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन सीएम अशोक गहलोत के साथ होंगे दाखिल

इन राशियों पर ये प्रभाव : उन्होंने बताया कि मिथुन राशि में राहु दसवें घर में बैठे हुए हैं और कहते भी हैं राहुल दस में और दुनिया वश में. ऐसे में मिथुन राशि के लिए राहु शुभ और लाभ के परिणाम देने वाला है. कर्क राशि में राहु नवे घर में बैठे हैं, जिसका मतलब है कि अधिक मेहनत से लाभ मिल सकता है, बहुत सी अपॉर्चुनिटी मिलने वाली है, जिसमें शत्रु भी मित्र बनेंगे. मकर राशि में राहु तीसरे स्थान पर बैठे हुए हैं, जो पराक्रम का कारक होता है यानी कि व्यक्ति के मान, सम्मान, यश, प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है और राज योग का भी संकेत देता है.

ये राशि वाले इस मुहूर्त में भरें नामंकन : ज्योतिष आचार्य योगेश पारीक ने कहा कि एस्ट्रोलॉजी के अनुसार अगर बात करें तो 30 अक्टूबर का दिन भी अच्छा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में 2 नवंबर, 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है और इसके अलावा 6 नवंबर भी अच्छा मुहूर्त है. इन दिनों में भी एक प्रत्याशी शुभ बेला में नॉमिनेशन फाइल करना चाहते हैं. ऐसे में 30 अक्टूबर को 2:57 से लेकर 5:54 तक वृष राशि, सिंह राशि, कर्क राशि और मकर राशि वालों के लिए लाभ अमृत का चौघड़िया रहेगा, जिसमें नामांकन भर सकते हैं.

पढ़ें. Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन

इस दिन बन रहे शुभ मुहूर्त : 2 नवंबर को गुरुवार के दिन पंचमी पूर्ण तिथि है. इस दिन मेष राशि, तुला राशि, कन्या राशि और धनु राशि वालों के लिए सुबह 10:47 से दोपहर 1:33 तक लाभ और अभिजीत की बेला रहेगी. इस दौरान यदि नामांकन करते हैं तो अनुकूल समय रहेगा. इसके बाद 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र है जो सफलता का द्योतक है. इस दिन वृश्चिक राशि और मीन राशि वाले कैंडिडेट दोपहर 1:33 से लेकर शाम 4:18 तक लाभ अमृत की चौघड़िया में नामांकन भर सकते हैं. इस दिन 11:57 तक भद्रा है. इसके बाद ही नॉमिनेशन फाइल करने चाहिए. वहीं, 6 नवंबर को नवमी तिथि पर मिथुन राशि और कुंभ राशि वालों के लिए सुबह 9:26 से 10:48 तक शुभ बेला का समय रहेगा. इसी दिन दोपहर 2:55 से शाम 4:17 तक लाभ की बेला है. इन तिथि के अनुसार शुभ मुहूर्त मानने वाले प्रत्याशी अपना नाम नामांकन भर सकते हैं.

बता दें कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी एक जगह से चार नामांकन भर सकता है और एक प्रत्याशी अधिकतम दो जगह से चुनाव लड़ सकता है. राजस्थान में 200 में से 141 सामान्य सीट हैं. इसके अलावा 25 एसटी और 34 एससी के लिए रिजर्व सीट है. इन विधानसभा सीटों में बीजेपी 124 जबकि कांग्रेस 95 सीटों पर अपने कैंडिडेट फाइनल कर चुकी है, हालांकि, 55 सीटें ऐसी हैं, जिस पर दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशी सामने आ आए हैं.

नामांकन का शुभ मुहूर्त

जयपुर. प्रदेश में सोमवार से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में प्रत्याशी अपनी राशि के अनुसार अच्छा दिन और अच्छा समय देखते हुए नामांकन दाखिल करना चाहते हैं, ताकि उन्हें चुनाव में सफलता मिले. इसी को मद्देनजर रखते हुए नामांकन भरने से पहले प्रत्याशी शुभ मुहूर्त के लिए ज्योतिषाचार्यों से राय लेने पहुंच रहे हैं.

राहु के साथ मित्रता के सुखद परिणाम : ज्योतिष आचार्य योगेश पारीक ने बताया कि कहा गया है कि यदि ग्रह अनुकूल नहीं हों तो राजा को रंक और ग्रह अनुकूल हों तो रंक को राजा बना देते हैं. 30 अक्टूबर दोपहर 2:17 बजे राहु ने मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश किया है, चूंकि राहु पॉलिटिक्स, साइंस, इनोवेशन और क्रिएटिविटी का कारक होता है, तो ऐसी स्थिति अनुकूलता लाने वाला है. जिन राशियों के साथ राहु की मित्रता है, वहां सुखद परिणाम मिलेंगे और जिन राशियों से राहु की नहीं बनती, वहां प्रतिकूल असर देखने को मिलेगा.

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन सीएम अशोक गहलोत के साथ होंगे दाखिल

इन राशियों पर ये प्रभाव : उन्होंने बताया कि मिथुन राशि में राहु दसवें घर में बैठे हुए हैं और कहते भी हैं राहुल दस में और दुनिया वश में. ऐसे में मिथुन राशि के लिए राहु शुभ और लाभ के परिणाम देने वाला है. कर्क राशि में राहु नवे घर में बैठे हैं, जिसका मतलब है कि अधिक मेहनत से लाभ मिल सकता है, बहुत सी अपॉर्चुनिटी मिलने वाली है, जिसमें शत्रु भी मित्र बनेंगे. मकर राशि में राहु तीसरे स्थान पर बैठे हुए हैं, जो पराक्रम का कारक होता है यानी कि व्यक्ति के मान, सम्मान, यश, प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है और राज योग का भी संकेत देता है.

ये राशि वाले इस मुहूर्त में भरें नामंकन : ज्योतिष आचार्य योगेश पारीक ने कहा कि एस्ट्रोलॉजी के अनुसार अगर बात करें तो 30 अक्टूबर का दिन भी अच्छा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में 2 नवंबर, 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है और इसके अलावा 6 नवंबर भी अच्छा मुहूर्त है. इन दिनों में भी एक प्रत्याशी शुभ बेला में नॉमिनेशन फाइल करना चाहते हैं. ऐसे में 30 अक्टूबर को 2:57 से लेकर 5:54 तक वृष राशि, सिंह राशि, कर्क राशि और मकर राशि वालों के लिए लाभ अमृत का चौघड़िया रहेगा, जिसमें नामांकन भर सकते हैं.

पढ़ें. Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन

इस दिन बन रहे शुभ मुहूर्त : 2 नवंबर को गुरुवार के दिन पंचमी पूर्ण तिथि है. इस दिन मेष राशि, तुला राशि, कन्या राशि और धनु राशि वालों के लिए सुबह 10:47 से दोपहर 1:33 तक लाभ और अभिजीत की बेला रहेगी. इस दौरान यदि नामांकन करते हैं तो अनुकूल समय रहेगा. इसके बाद 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र है जो सफलता का द्योतक है. इस दिन वृश्चिक राशि और मीन राशि वाले कैंडिडेट दोपहर 1:33 से लेकर शाम 4:18 तक लाभ अमृत की चौघड़िया में नामांकन भर सकते हैं. इस दिन 11:57 तक भद्रा है. इसके बाद ही नॉमिनेशन फाइल करने चाहिए. वहीं, 6 नवंबर को नवमी तिथि पर मिथुन राशि और कुंभ राशि वालों के लिए सुबह 9:26 से 10:48 तक शुभ बेला का समय रहेगा. इसी दिन दोपहर 2:55 से शाम 4:17 तक लाभ की बेला है. इन तिथि के अनुसार शुभ मुहूर्त मानने वाले प्रत्याशी अपना नाम नामांकन भर सकते हैं.

बता दें कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी एक जगह से चार नामांकन भर सकता है और एक प्रत्याशी अधिकतम दो जगह से चुनाव लड़ सकता है. राजस्थान में 200 में से 141 सामान्य सीट हैं. इसके अलावा 25 एसटी और 34 एससी के लिए रिजर्व सीट है. इन विधानसभा सीटों में बीजेपी 124 जबकि कांग्रेस 95 सीटों पर अपने कैंडिडेट फाइनल कर चुकी है, हालांकि, 55 सीटें ऐसी हैं, जिस पर दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशी सामने आ आए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.