ETV Bharat / state

कांग्रेस का हाथ छोड़कर गिर्राज मलिंगा ने थामा भाजपा का दामन, कहा- हमें चुन-चुनकर किया गया टारगेट

Rajasthan assembly Election 2023, बसपा के टिकट पर 2018 में चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए बाड़ी (धौलपुर) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आखिरकार रविवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने जयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण ली.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 8:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर. बसपा के टिकट पर साल 2018 में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए बाड़ी (धौलपुर) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने जयपुर में भाजपा की सदस्यता ली. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने मलिंगा को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. भाजपा ज्वाइन करने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि हमें चुन-चुनकर टारगेट किया गया. उन्होंने भरत सिंह कुंदनपुर और राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबके साथ गलत हुआ है. उन्होंने डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट के उस मामले का भी जिक्र किया. जिसका हवाला देकर उनका टिकट काटने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट के मामले में हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जबकि जेईएन की रिपोर्ट पर एकतरफा कार्रवाई की गई. बता दें कि टिकट कटने के कारण कई दिनों से गिर्राज सिंह मलिंगा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें थी.

कांग्रेस से आए थे बसपा में, चुनाव जीता : गिर्राज सिंह मलिंगा कांग्रेस के टिकट पर बाड़ी (धौलपुर) से चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2018 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर आए और चुनाव जीता. इसके बाद कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया. प्रदेश में सियासी संकट के दौर में वे बसपा के सभी 6 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब कांग्रेस ने बाड़ी से उन्हें टिकट नहीं दिया है. दूसरी तरफ, भाजपा ने अभी तक बाड़ी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में गिर्राज सिंह मलिंगा को बाड़ी से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भी देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर विधानसभा: भाजपा के शिवचरण कुशवाहा, बीएसपी के रितेश शर्मा और गिर्राज सिंह मलिंगा ने भरा नामांकन

कांग्रेस को जनता ने सत्ता के सिंहासन से उतारकर पटकने का मन बना लिया है. कई विधायक और मंत्री टिकट लेने से इनकार कर चुके हैं. कई विधायक कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं या जाने की तैयारी कर रहे हैं. यह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुराज से न केवल जनता त्रस्त है बल्कि उनके नेता भी त्रस्त हैं. एक व्यक्ति पार्टी से बड़ा होकर पूरी पार्टी को एक तरफ रखकर काम कर रहा है. इससे व्यक्तिगत नाराजगी के चलते भी कई लोग पार्टी छोड़कर जाने को मजबूर हुए हैं.

राज खुलेंगे तो कई सफेदपोश भागते दिखेंगे : एक सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चाहे जल जीवन मिशन हो, माइनिंग घोटाला हो, मिड डे मील घोटाला हो, अन्नपूर्णा किट घोटाला हो या कोई ओर मामला. अभी तो जांच शुरू हुई है. जैसे-जैसे राज बाहर आएंगे. आपको कई सफेदपोश भागते नजर आएंगे.

मलिंगा के साथ ये भी शामिल हुए भाजपा में : गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ बाल कल्याण समिति धौलपुर के रवि पचौरी, धौलपुर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, धौलपुर कांग्रेस के सचिव दीप सिंह कुशवाहा, यूथ कांग्रेस के नेता मांगीलाल, रामबरन शर्मा और गंगानगर से आम आदमी पार्टी के अनुराग सिंह बराड़ ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर. बसपा के टिकट पर साल 2018 में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए बाड़ी (धौलपुर) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने जयपुर में भाजपा की सदस्यता ली. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने मलिंगा को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. भाजपा ज्वाइन करने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि हमें चुन-चुनकर टारगेट किया गया. उन्होंने भरत सिंह कुंदनपुर और राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबके साथ गलत हुआ है. उन्होंने डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट के उस मामले का भी जिक्र किया. जिसका हवाला देकर उनका टिकट काटने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट के मामले में हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जबकि जेईएन की रिपोर्ट पर एकतरफा कार्रवाई की गई. बता दें कि टिकट कटने के कारण कई दिनों से गिर्राज सिंह मलिंगा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें थी.

कांग्रेस से आए थे बसपा में, चुनाव जीता : गिर्राज सिंह मलिंगा कांग्रेस के टिकट पर बाड़ी (धौलपुर) से चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2018 में उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर आए और चुनाव जीता. इसके बाद कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया. प्रदेश में सियासी संकट के दौर में वे बसपा के सभी 6 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब कांग्रेस ने बाड़ी से उन्हें टिकट नहीं दिया है. दूसरी तरफ, भाजपा ने अभी तक बाड़ी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में गिर्राज सिंह मलिंगा को बाड़ी से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भी देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर विधानसभा: भाजपा के शिवचरण कुशवाहा, बीएसपी के रितेश शर्मा और गिर्राज सिंह मलिंगा ने भरा नामांकन

कांग्रेस को जनता ने सत्ता के सिंहासन से उतारकर पटकने का मन बना लिया है. कई विधायक और मंत्री टिकट लेने से इनकार कर चुके हैं. कई विधायक कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं या जाने की तैयारी कर रहे हैं. यह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुराज से न केवल जनता त्रस्त है बल्कि उनके नेता भी त्रस्त हैं. एक व्यक्ति पार्टी से बड़ा होकर पूरी पार्टी को एक तरफ रखकर काम कर रहा है. इससे व्यक्तिगत नाराजगी के चलते भी कई लोग पार्टी छोड़कर जाने को मजबूर हुए हैं.

राज खुलेंगे तो कई सफेदपोश भागते दिखेंगे : एक सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चाहे जल जीवन मिशन हो, माइनिंग घोटाला हो, मिड डे मील घोटाला हो, अन्नपूर्णा किट घोटाला हो या कोई ओर मामला. अभी तो जांच शुरू हुई है. जैसे-जैसे राज बाहर आएंगे. आपको कई सफेदपोश भागते नजर आएंगे.

मलिंगा के साथ ये भी शामिल हुए भाजपा में : गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ बाल कल्याण समिति धौलपुर के रवि पचौरी, धौलपुर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, धौलपुर कांग्रेस के सचिव दीप सिंह कुशवाहा, यूथ कांग्रेस के नेता मांगीलाल, रामबरन शर्मा और गंगानगर से आम आदमी पार्टी के अनुराग सिंह बराड़ ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.