ETV Bharat / state

निर्वाचन विभाग ने दिया विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप, 5 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग - मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य निर्वाचन विभाग ने बुधवार को सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.

Chief Electoral Officer Praveen Gupta
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 10:55 PM IST

200 निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का किया अंतिम प्रकाशन

जयपुर. प्रदेश में इस होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है. वर्ष 2023 के आम चुनाव में प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रदेश में निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. यह सूची विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध है.

6 लाख 96 हजार से ज्यादा मतदाताओं की वृद्धि: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूचियों के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 6 लाख 96 हजार 424 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रकाशन की तिथि तक राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई. सभी राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: निर्वाचन विभाग ने वाहन अधिग्रहण की नवीन दरें की जारी, 20 प्रतिशत की हुई वृद्धि

1.27 फीसदी मतदाताओं की बढ़ोतरी: गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्धारित अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में कुल 10 लाख 92 हजार 358 आवेदन पत्र एवं प्रारूप-7 में विलोपन के लिए 3 लाख 95 हजार 934 आवेदन पत्र स्वीकार हुए. इस क्रम में राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 लाख 96 हजार 424 मतदाताओं की वृद्धि हुई है जो कि 1.27 प्रतिशत है.

80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11.78 लाख मतदाता: इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11.78 लाख मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 17241 मतदाता पंजीकृत हैं. इसी प्रकार से कुल 5.61 लाख विशेष योग्यजन मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में पंजीकृत इन मतदाताओं को निर्वाचन के समय होम वोटिंग के रूप में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा का विकल्प प्रदान किया गया है.

पढ़ें: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बज सकती चुनावी रणभेरी, निर्वाचन आयोग आज से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर

32247 नवविवाहित महिलाओं का पंजीकरण: गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, ट्रांसजेंडरों, पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों) आदि वर्गों के पंजीकरण को बढ़ाने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन कर इन्हें मतदाता सूची में जोड़ा गया. इस क्रम में नवविवाहित महिलाओं के पंजीकरण के लिए सभी जिलों में विशेष शिविर आयोजित किए गए. जिसके अन्तर्गत कुल 32 हजार 247 नवविवाहित महिलाओं का पंजीकरण किया गया. अंतिम प्रकाशन की तिथि को राज्य में कुल 606 ट्रांसजेंडर मतदाता एवं 77343 पीवीटीजी मतदाता पंजीकृत है.

पढ़ें: फिर गरमाया रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कर दी ये बड़ी मांग

मतदान केन्द्रों की संख्या हुई 51756: गुप्ता ने बताया कि मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन और सुव्यवस्थिकरण प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद राज्य में 601 मतदान केन्द्रों का नवसृजन और 32 मतदान केन्द्रों का समायोजन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 569 मतदान केन्द्रों की शुद्ध वृद्धि हुई है. पुनर्गठन उपरान्त राज्य में मतदान केन्द्रों की संख्या 51187 से बढ़कर 51756 हो गई है. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे, इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थे.

जयपुर में बढ़े मतदाता: जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख 47 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इसमें 26 लाख 36 हजार 25 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 11 हजार 194 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके लिए 4589 बूथ बनाये गए हैं. मतदाता सूचियों के पहले प्रारूप प्रकाशन की तिथि तक 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 644 थी जो कि अंतिम प्रकाशन के समय बढ़कर 1 लाख 96 हजार 834 हो गई है. इस प्रकार 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 42 हजार 190 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.

200 निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का किया अंतिम प्रकाशन

जयपुर. प्रदेश में इस होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है. वर्ष 2023 के आम चुनाव में प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रदेश में निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. यह सूची विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध है.

6 लाख 96 हजार से ज्यादा मतदाताओं की वृद्धि: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूचियों के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 6 लाख 96 हजार 424 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रकाशन की तिथि तक राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई. सभी राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: निर्वाचन विभाग ने वाहन अधिग्रहण की नवीन दरें की जारी, 20 प्रतिशत की हुई वृद्धि

1.27 फीसदी मतदाताओं की बढ़ोतरी: गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्धारित अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में कुल 10 लाख 92 हजार 358 आवेदन पत्र एवं प्रारूप-7 में विलोपन के लिए 3 लाख 95 हजार 934 आवेदन पत्र स्वीकार हुए. इस क्रम में राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 लाख 96 हजार 424 मतदाताओं की वृद्धि हुई है जो कि 1.27 प्रतिशत है.

80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11.78 लाख मतदाता: इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11.78 लाख मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 17241 मतदाता पंजीकृत हैं. इसी प्रकार से कुल 5.61 लाख विशेष योग्यजन मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में पंजीकृत इन मतदाताओं को निर्वाचन के समय होम वोटिंग के रूप में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा का विकल्प प्रदान किया गया है.

पढ़ें: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बज सकती चुनावी रणभेरी, निर्वाचन आयोग आज से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर

32247 नवविवाहित महिलाओं का पंजीकरण: गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, ट्रांसजेंडरों, पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों) आदि वर्गों के पंजीकरण को बढ़ाने के लिये विशेष शिविरों का आयोजन कर इन्हें मतदाता सूची में जोड़ा गया. इस क्रम में नवविवाहित महिलाओं के पंजीकरण के लिए सभी जिलों में विशेष शिविर आयोजित किए गए. जिसके अन्तर्गत कुल 32 हजार 247 नवविवाहित महिलाओं का पंजीकरण किया गया. अंतिम प्रकाशन की तिथि को राज्य में कुल 606 ट्रांसजेंडर मतदाता एवं 77343 पीवीटीजी मतदाता पंजीकृत है.

पढ़ें: फिर गरमाया रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कर दी ये बड़ी मांग

मतदान केन्द्रों की संख्या हुई 51756: गुप्ता ने बताया कि मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन और सुव्यवस्थिकरण प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद राज्य में 601 मतदान केन्द्रों का नवसृजन और 32 मतदान केन्द्रों का समायोजन किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 569 मतदान केन्द्रों की शुद्ध वृद्धि हुई है. पुनर्गठन उपरान्त राज्य में मतदान केन्द्रों की संख्या 51187 से बढ़कर 51756 हो गई है. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे, इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थे.

जयपुर में बढ़े मतदाता: जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख 47 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इसमें 26 लाख 36 हजार 25 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 11 हजार 194 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके लिए 4589 बूथ बनाये गए हैं. मतदाता सूचियों के पहले प्रारूप प्रकाशन की तिथि तक 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 644 थी जो कि अंतिम प्रकाशन के समय बढ़कर 1 लाख 96 हजार 834 हो गई है. इस प्रकार 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 42 हजार 190 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.