ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: 5.27 में से 2.73 करोड़ युवा मतदाता, इसी अनुपात में टिकट मांग रहे कांग्रेस के यूथ लीडर्स - youth congress leaders who won elections

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की विभिन्न यूनिट्स के युवा नेता अपने लिए टिकट मांग रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है कि इस बार कुल 5.27 करोड़ मतदाताओं में से 2.73 करोड़ युवा मतदाता हैं.

Congress youth leader demanding tickets
टिकट मांग रहे कांग्रेस के यूथ लीडर्स
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2023, 6:40 PM IST

युवा वोटर्स की संख्या के अनुपात में टिकट मांग रहे कांग्रेस के युवा नेता

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार कैसे रिपीट हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक के बाद एक कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं. हर वर्ग को साधने के लिए बोर्ड बनाने से लेकर हर तरीके का लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं. गहलोत सरकार के टारगेट पर महिलाओं के साथ ही युवा भी हैं जिनके लिए नौकरियां, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक, से लेकर हॉस्टल खोलना और पढ़ाई में बेहतर अवसर देने के काम शामिल हैं. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कांग्रेस पार्टी युवा वोटर को साधने के लिए कितने टिकट युवाओं को देगी. ताकि युवा वोटर को ये युवा नेता प्रभावित कर सकें और उनका वोट भी ले सकें.

युवा चाहता अपने लिए टिकट: राजस्थान में कुल 5 करोड़ 27 लाख मतदाता इस बार मतदान कर सकेंगे. इनमें आधे से ज्यादा मतदाता यानी 2 करोड़ 51 लाख मतदाता 20 साल से 39 साल की उम्र के हैं. इनमें से भी 22 लाख मतदाता वे हैं, जो पहली बार अपना वोट कास्ट करेंगे. यही कारण है कि राजस्थान कांग्रेस के हरावल दस्ते एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन के अन्य युवा नेता अपने लिए पहले से ज्यादा टिकट की मांग कर रहे हैं जिनकी आयु 40 से कम है.

पढ़ें: निर्वाचन विभाग ने दिया विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप, 5 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

2 दर्जन से ज्यादा युवा टिकट की कतार में: कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अशोक चांदना, हनुमान मील, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, दौलत मीणा, सुभाष मील, मनीष यादव, मुकेश भाकर, इंद्रराज गुर्जर, रंजू रामावत, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, रामनिवास गावड़िया समेत करीब 15 टिकट यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े नेताओ को दिए थे. इनमें से अशोक चांदना, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, मुकेश भाकर, इंद्रराज गुर्जर, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार और रामनिवास गावड़िया ने पार्टी को जीत भी दिलाई थी.

पढ़ें: फिर गरमाया रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कर दी ये बड़ी मांग

युवा नेता कर रहे टिकट की मांग: राजनीतिक पार्टी भले ही कोई भी क्यों ना हो, युवाओं की बात लगातार की जाती है. लेकिन जब टिकट देने का समय आता है, तो इन युवाओं को टिकट की बजाय अक्सर नारे लगाने के काम में लिया जाता है. लेकिन अब यूथ राजनीति में सक्रिय होकर टिकट भी मांग रहा है. यही कारण है कि इस बार भी राजस्थान के यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा युवा नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

पढ़ें: BJP Mission 2023 : नए वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी का स्पेशल प्लान, 22 से 28 जनवरी तक चलेगा नव मतदाता अभियान

ये जता रहे दावेदारी: अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मुंड, यशवीर सुरा, हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, सतवीर अलोरिया, सीताराम लांबा, नरेश चौधरी, कैप्टन अरविंद, अनिल चोपड़ा, सतवीर चौधरी, प्रतिष्ठा यादव, सुशील पारीक, राकेश मीणा जैसे नए चेहरे टिकट की कतार में हैं, तो वहीं पिछली बार चुनाव लड़े नेता इस बार भी अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. ऐसे में दो दर्जन से ज्यादा राजस्थान कांग्रेस से जुड़े युवा ऐसे हैं, जो अपने लिए टिकट मांग रहे हैं. जिस तरह से प्रदेश में युवाओं की आबादी 50% से ज्यादा है, उससे इन युवाओं के टिकट की संभावना और दबाव दोनों कांग्रेस पार्टी पर बढ़ गए हैं.

युवा वोटर्स की संख्या के अनुपात में टिकट मांग रहे कांग्रेस के युवा नेता

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार कैसे रिपीट हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक के बाद एक कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं. हर वर्ग को साधने के लिए बोर्ड बनाने से लेकर हर तरीके का लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं. गहलोत सरकार के टारगेट पर महिलाओं के साथ ही युवा भी हैं जिनके लिए नौकरियां, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक, से लेकर हॉस्टल खोलना और पढ़ाई में बेहतर अवसर देने के काम शामिल हैं. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कांग्रेस पार्टी युवा वोटर को साधने के लिए कितने टिकट युवाओं को देगी. ताकि युवा वोटर को ये युवा नेता प्रभावित कर सकें और उनका वोट भी ले सकें.

युवा चाहता अपने लिए टिकट: राजस्थान में कुल 5 करोड़ 27 लाख मतदाता इस बार मतदान कर सकेंगे. इनमें आधे से ज्यादा मतदाता यानी 2 करोड़ 51 लाख मतदाता 20 साल से 39 साल की उम्र के हैं. इनमें से भी 22 लाख मतदाता वे हैं, जो पहली बार अपना वोट कास्ट करेंगे. यही कारण है कि राजस्थान कांग्रेस के हरावल दस्ते एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन के अन्य युवा नेता अपने लिए पहले से ज्यादा टिकट की मांग कर रहे हैं जिनकी आयु 40 से कम है.

पढ़ें: निर्वाचन विभाग ने दिया विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप, 5 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

2 दर्जन से ज्यादा युवा टिकट की कतार में: कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अशोक चांदना, हनुमान मील, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, दौलत मीणा, सुभाष मील, मनीष यादव, मुकेश भाकर, इंद्रराज गुर्जर, रंजू रामावत, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, रामनिवास गावड़िया समेत करीब 15 टिकट यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े नेताओ को दिए थे. इनमें से अशोक चांदना, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, मुकेश भाकर, इंद्रराज गुर्जर, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार और रामनिवास गावड़िया ने पार्टी को जीत भी दिलाई थी.

पढ़ें: फिर गरमाया रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कर दी ये बड़ी मांग

युवा नेता कर रहे टिकट की मांग: राजनीतिक पार्टी भले ही कोई भी क्यों ना हो, युवाओं की बात लगातार की जाती है. लेकिन जब टिकट देने का समय आता है, तो इन युवाओं को टिकट की बजाय अक्सर नारे लगाने के काम में लिया जाता है. लेकिन अब यूथ राजनीति में सक्रिय होकर टिकट भी मांग रहा है. यही कारण है कि इस बार भी राजस्थान के यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा युवा नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

पढ़ें: BJP Mission 2023 : नए वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी का स्पेशल प्लान, 22 से 28 जनवरी तक चलेगा नव मतदाता अभियान

ये जता रहे दावेदारी: अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मुंड, यशवीर सुरा, हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, सतवीर अलोरिया, सीताराम लांबा, नरेश चौधरी, कैप्टन अरविंद, अनिल चोपड़ा, सतवीर चौधरी, प्रतिष्ठा यादव, सुशील पारीक, राकेश मीणा जैसे नए चेहरे टिकट की कतार में हैं, तो वहीं पिछली बार चुनाव लड़े नेता इस बार भी अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. ऐसे में दो दर्जन से ज्यादा राजस्थान कांग्रेस से जुड़े युवा ऐसे हैं, जो अपने लिए टिकट मांग रहे हैं. जिस तरह से प्रदेश में युवाओं की आबादी 50% से ज्यादा है, उससे इन युवाओं के टिकट की संभावना और दबाव दोनों कांग्रेस पार्टी पर बढ़ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.