जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार कैसे रिपीट हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक के बाद एक कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं. हर वर्ग को साधने के लिए बोर्ड बनाने से लेकर हर तरीके का लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं. गहलोत सरकार के टारगेट पर महिलाओं के साथ ही युवा भी हैं जिनके लिए नौकरियां, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक, से लेकर हॉस्टल खोलना और पढ़ाई में बेहतर अवसर देने के काम शामिल हैं. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कांग्रेस पार्टी युवा वोटर को साधने के लिए कितने टिकट युवाओं को देगी. ताकि युवा वोटर को ये युवा नेता प्रभावित कर सकें और उनका वोट भी ले सकें.
युवा चाहता अपने लिए टिकट: राजस्थान में कुल 5 करोड़ 27 लाख मतदाता इस बार मतदान कर सकेंगे. इनमें आधे से ज्यादा मतदाता यानी 2 करोड़ 51 लाख मतदाता 20 साल से 39 साल की उम्र के हैं. इनमें से भी 22 लाख मतदाता वे हैं, जो पहली बार अपना वोट कास्ट करेंगे. यही कारण है कि राजस्थान कांग्रेस के हरावल दस्ते एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन के अन्य युवा नेता अपने लिए पहले से ज्यादा टिकट की मांग कर रहे हैं जिनकी आयु 40 से कम है.
2 दर्जन से ज्यादा युवा टिकट की कतार में: कांग्रेस पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अशोक चांदना, हनुमान मील, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, दौलत मीणा, सुभाष मील, मनीष यादव, मुकेश भाकर, इंद्रराज गुर्जर, रंजू रामावत, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, रामनिवास गावड़िया समेत करीब 15 टिकट यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े नेताओ को दिए थे. इनमें से अशोक चांदना, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, मुकेश भाकर, इंद्रराज गुर्जर, प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार और रामनिवास गावड़िया ने पार्टी को जीत भी दिलाई थी.
पढ़ें: फिर गरमाया रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों का मुद्दा, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कर दी ये बड़ी मांग
युवा नेता कर रहे टिकट की मांग: राजनीतिक पार्टी भले ही कोई भी क्यों ना हो, युवाओं की बात लगातार की जाती है. लेकिन जब टिकट देने का समय आता है, तो इन युवाओं को टिकट की बजाय अक्सर नारे लगाने के काम में लिया जाता है. लेकिन अब यूथ राजनीति में सक्रिय होकर टिकट भी मांग रहा है. यही कारण है कि इस बार भी राजस्थान के यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा युवा नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
ये जता रहे दावेदारी: अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मुंड, यशवीर सुरा, हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, सतवीर अलोरिया, सीताराम लांबा, नरेश चौधरी, कैप्टन अरविंद, अनिल चोपड़ा, सतवीर चौधरी, प्रतिष्ठा यादव, सुशील पारीक, राकेश मीणा जैसे नए चेहरे टिकट की कतार में हैं, तो वहीं पिछली बार चुनाव लड़े नेता इस बार भी अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. ऐसे में दो दर्जन से ज्यादा राजस्थान कांग्रेस से जुड़े युवा ऐसे हैं, जो अपने लिए टिकट मांग रहे हैं. जिस तरह से प्रदेश में युवाओं की आबादी 50% से ज्यादा है, उससे इन युवाओं के टिकट की संभावना और दबाव दोनों कांग्रेस पार्टी पर बढ़ गए हैं.