जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान वे पाली जिले में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पाली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ बोलने का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए भाजपा बिना मुद्दों के मुद्दा बना रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमने 10 गारंटियां दी, अब हमने 7 गारंटियों की बात की है तो वे अब और घबरा गए हैं. गहलोत ने इस दौरान पीएम मोदी के उदयपुर दौरे पर दिए गए भाषण को लेकर भी पलटवार किया है.
देश में हो रही है राजस्थान की तारीफ : मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में राजस्थान की योजनाओं की तारीफ हो रही है. यहां तक की केंद्र सरकार भी बाद में हमारी योजनाओं पर काम कर रही है. ऐसे में साफ है कि भाजपा के पास कोई ठोस चुनावी मुद्दा नहीं है. हम 5 साल के सुशासन को लेकर मैदान में हैं, जिसके बाद राजस्थान के माहौल से भाजपा बौखला गई है और वे नॉन इशू को इशू बनाने में जुटे हैं.
-
आज 'कांग्रेस गारंटी संवाद' के तहत जनता जनार्दन के आशीर्वाद की अपेक्षा से इन कार्यक्रमों में भागीदारी करूंगा।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/2RWDIPcpcL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 'कांग्रेस गारंटी संवाद' के तहत जनता जनार्दन के आशीर्वाद की अपेक्षा से इन कार्यक्रमों में भागीदारी करूंगा।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/2RWDIPcpcL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2023आज 'कांग्रेस गारंटी संवाद' के तहत जनता जनार्दन के आशीर्वाद की अपेक्षा से इन कार्यक्रमों में भागीदारी करूंगा।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/2RWDIPcpcL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2023
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हीं के पार्टी के नेता गुमराह कर रहे हैं. कन्हैयालाल के हत्यारों को 2 घंटे में ही पकड़ लिया गया था. गहलोत ने पूछा कि अब मोदी बताएं कि NIA की जांच कहां तक पहुंची है? प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि यह हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन पीएम मोदी ने जो कल कुछ कहा वह भाषा गलत है.
पाली जिले के दौरे पर रहेंगे गहलोत : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार दोपहर पाली जिले की बाली विधानसभा में जनसभा का कार्यक्रम है. इस दौरान वे पश्चिमी राजस्थान के पाली और जालौर जिले के दौरे पर रहेंगे. बाली में वे बद्री लाल जाखड़ के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सुमेरपुर में दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी जनसभा होगी. सुमेरपुर से गहलोत जालौर के भीनमाल का रुख करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा फिलहाल टल चुका है. शाम को वे जयपुर लौट आएंगे.