जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को जयपुर में पत्रकार वार्ता में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि कांग्रेस के राज में प्रदेश में कट्टरपंथी ताकतें हावी हुई हैं, जिसे भाजपा सरकार में आने पर नियंत्रित करेगी.
राजस्थान को नई दिशा में ले जाएंगे : उन्होंने महिला अत्याचार के मामलों को लेकर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में प्राथमिकताओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत कानून-व्यवस्था की है. अगर आप अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं तो विकास की इबारत कागज पर ही लिखी जा सकती है. सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कट्टरपंथी ताकतों का उभार हो रहा है, हम इसको प्रभावी ढंग से नियंत्रित करेंगे और राजस्थान को एक नई दिशा में ले जाएंगे.
शांति धारीवाल के बयान का भी जिक्र : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता और अत्याचार की पराकाष्ठा राजस्थान में देखी गई है. इससे ज्यादा शर्मनाक कोई बयान नहीं हो सकता. कांग्रेस की सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने बयान दिया था कि यहां दुष्कर्म इसलिए अधिक होते हैं, क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. यह ऐसे ही नहीं है, इन्हीं के गठबंधन में सहयोगी थे उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह, जिन्होंने यह बोला था कि दुष्कर्म के मामलों में लड़कों से गलती हो जाया करती है. यही कारण है कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में सबसे अग्रणी और सबसे खराब स्थिति में राजस्थान रहा है.
लव जिहाद शब्द का सबसे पहले प्रयोग केरल में : एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लव जिहाद शब्द कभी भाजपा या संघ ने शुरू नहीं किया. इसका सबसे पहले प्रयोग केरल विधानसभा के पटल पर कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्यमंत्री ने किया था. केरल हाईकोर्ट ने एक केस के फैसले में कहा था कि जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं. ऐसा नहीं लगता कि यह कोई सामान्य प्रेम के मामले हैं, ये एक योजना है.
केरल एसटीएफ ने भी तैयार की थी रिपोर्ट : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केरल एसटीएफ ने भी रिपोर्ट तैयार की थी. उनका मानना था कि 1995 में यह योजना बनी थी. केरल हाईकोर्ट ने भी अपने जजमेंट में लव जिहाद शब्द का प्रयोग किया है. यह साफ समझना चाहिए कि यह वो राज्य है, जहां से राहुल गांधी सांसद हैं. ऐसे में लव जिहाद पर भाजपा पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.
मोदी की सोच से सौर ऊर्जा में राजस्थान अग्रणी : सुधांशु त्रिवेदी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज राजस्थान सौर ऊर्जा में अग्रणी राज्य है. नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद सौर ऊर्जा में हमने लंबी छलांग मारी है. इससे पहले की सरकारों ने कभी सोचा नहीं होगा इस बारे में. ऊर्जा के क्षेत्र में जो लक्ष्य 2030 के लिए रखा गया था, वो हमने 2022 में ही हासिल कर लिया था. इसमें राजस्थान सबसे आगे है. सौर ऊर्जा को लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन बनेगा और उसका केंद्र भारत बनेगा, यह किसी ने नहीं सोचा होगा.