जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में की शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) औपचारिक एंट्री हो गई. भले ही भाजपा और कांग्रेस अभी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में ही उलझे हुए हों, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की भरतपुर जिले की कामां और सीकर की फतेहपुर विधानसभा से प्रत्याशी उतार दिए हैं. फतेहपुर विधानसभा से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा से इमरान नवाब को एआईएमआईएम का प्रत्याशी बनाया गया है.
भले ही ओवैसी की पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती पेश करने की बात कर रही हो, लेकिन एआईएमआईएम ने जिन दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरे हैं, उसे देखकर लगता है कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी पर इसका असर पड़ेगा. क्योंकि एक तो कामां और फतेहपुर दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो दूसरा यह दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट हैं. जहां कांग्रेस के वर्तमान में कामां से मंत्री जाहिदा और फतेहपुर से हाकम अली अल्पसंख्यक मुस्लिम विधायक हैं.
-
आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 29, 2023आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 29, 2023
अब तक यही माना जाता है कि राजस्थान में अल्पसंख्यक मुस्लिम कांग्रेस के साथ हैं और अगर ओवैसी की पार्टी उन वोटों में सेंध लगाती है, तो कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. फतेहपुर विधानसभा में तो हाकम अली की जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम का था. ऐसे में ओवैसी की पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ओवैसी ने आज जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि राजस्थान की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतें से नवाजेगी. इसकी हमें उम्मीद है.