ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: असदुद्दीन ओवैसी ने कामां और फतेहपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों से उतारे प्रत्याशी - कामां और फतेहपुर से प्रत्याशियों की घोषणा

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने राजस्थान के कामां और फतेहपुर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि इससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

Asaduddin Owaisi party in Rajasthan
असदुद्दीन ओवैसी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में की शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) औपचारिक एंट्री हो गई. भले ही भाजपा और कांग्रेस अभी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में ही उलझे हुए हों, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की भरतपुर जिले की कामां और सीकर की फतेहपुर विधानसभा से प्रत्याशी उतार दिए हैं. फतेहपुर विधानसभा से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा से इमरान नवाब को एआईएमआईएम का प्रत्याशी बनाया गया है.

भले ही ओवैसी की पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती पेश करने की बात कर रही हो, लेकिन एआईएमआईएम ने जिन दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरे हैं, उसे देखकर लगता है कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी पर इसका असर पड़ेगा. क्योंकि एक तो कामां और फतेहपुर दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो दूसरा यह दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट हैं. जहां कांग्रेस के वर्तमान में कामां से मंत्री जाहिदा और फतेहपुर से हाकम अली अल्पसंख्यक मुस्लिम विधायक हैं.

  • आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी।

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Asaduddin Owaisi In Jodhpur : ओवैसी बोले- हमारी रिपोर्ट बताएगी राजस्थान में मुसलमानों को किसने बर्बाद किया

अब तक यही माना जाता है कि राजस्थान में अल्पसंख्यक मुस्लिम कांग्रेस के साथ हैं और अगर ओवैसी की पार्टी उन वोटों में सेंध लगाती है, तो कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. फतेहपुर विधानसभा में तो हाकम अली की जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम का था. ऐसे में ओवैसी की पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ओवैसी ने आज जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि राजस्थान की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतें से नवाजेगी. इसकी हमें उम्मीद है.

जयपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में की शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) औपचारिक एंट्री हो गई. भले ही भाजपा और कांग्रेस अभी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में ही उलझे हुए हों, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की भरतपुर जिले की कामां और सीकर की फतेहपुर विधानसभा से प्रत्याशी उतार दिए हैं. फतेहपुर विधानसभा से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा से इमरान नवाब को एआईएमआईएम का प्रत्याशी बनाया गया है.

भले ही ओवैसी की पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती पेश करने की बात कर रही हो, लेकिन एआईएमआईएम ने जिन दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरे हैं, उसे देखकर लगता है कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी पर इसका असर पड़ेगा. क्योंकि एक तो कामां और फतेहपुर दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो दूसरा यह दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट हैं. जहां कांग्रेस के वर्तमान में कामां से मंत्री जाहिदा और फतेहपुर से हाकम अली अल्पसंख्यक मुस्लिम विधायक हैं.

  • आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी।

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Asaduddin Owaisi In Jodhpur : ओवैसी बोले- हमारी रिपोर्ट बताएगी राजस्थान में मुसलमानों को किसने बर्बाद किया

अब तक यही माना जाता है कि राजस्थान में अल्पसंख्यक मुस्लिम कांग्रेस के साथ हैं और अगर ओवैसी की पार्टी उन वोटों में सेंध लगाती है, तो कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. फतेहपुर विधानसभा में तो हाकम अली की जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम का था. ऐसे में ओवैसी की पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ओवैसी ने आज जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि राजस्थान की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतें से नवाजेगी. इसकी हमें उम्मीद है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.