ETV Bharat / state

होम वोटिंग को लेकर बुजुर्गो में उत्साह, जयपुर में 5 दिनों में 6825 मतदाताओं ने किया घर से मतदान - जयपुर जिले में घर से मतदान

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर जिले में होम वोटिंग को लेकर पात्र बुजुर्ग मतदाता उत्साहित हैं. 5 दिनों में 6825 मतदाताओं ने जयपुर जिले में घर से मतदान किया है.

6825 voters cast vote from home in Jaipur in 5 days
होम वोटिंग को लेकर बुजुर्गो में उत्साह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 9:25 PM IST

जयपुर. जिले में होम वोटिंग को लेकर पात्र मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 6 हजार से ज्यादा मतदाता होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से मतदान कर चुके हैं. शनिवार को 10 विधानसभा क्षेत्रों में 813 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये वोट किया. अब केवल 405 वोटर ही शेष रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विगत 5 दिनों में 6825 मतदाता होम वोटिंग के जरिये मतदान कर चुके हैं. होम वोटिंग के पांचवें दिन शनिवार को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 67, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 115, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 127, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 62, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 13, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 89, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 127, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 71, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 59 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 83 मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया.

पढ़ें: दौसा में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस ने आमजन को दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए होम वोटिंग प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हुई थी. शुक्रवार तक 6012 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया था. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है.

पढ़ें: मतदान जागरूकता अभियान चलाएगा फोर्टी वुमन विंग, 'दिवाली महोत्सव' में ली ये शपथ

उन्होंने बताया कि अब तक कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 306, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 294, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 335, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 217, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 336, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 660, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 302, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 246, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 348 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 633, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 303, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 343, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 479, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 322, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 466, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 244, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 499 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया.

पढ़ें: Rajasthan Election : मतदान कर सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करो और पाओ हजारों के नकद पुरस्कार!

गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है. होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले वोटर्स 19 नवंबर तक मतदान सकते हैं. जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं.

20 तक होगा वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण: विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान एवं प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिले के सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण करवाया जा रहा है. जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को सोमवार तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरित करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप से प्रत्येक मतदाता को उनके मतदान केन्द्र, बूथ, भाग संख्या एवं क्रम संख्या सरीखी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

जयपुर. जिले में होम वोटिंग को लेकर पात्र मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 6 हजार से ज्यादा मतदाता होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से मतदान कर चुके हैं. शनिवार को 10 विधानसभा क्षेत्रों में 813 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये वोट किया. अब केवल 405 वोटर ही शेष रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विगत 5 दिनों में 6825 मतदाता होम वोटिंग के जरिये मतदान कर चुके हैं. होम वोटिंग के पांचवें दिन शनिवार को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 67, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 115, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 127, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 62, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 13, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 89, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 127, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 71, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 59 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 83 मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया.

पढ़ें: दौसा में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस ने आमजन को दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए होम वोटिंग प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हुई थी. शुक्रवार तक 6012 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया था. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है.

पढ़ें: मतदान जागरूकता अभियान चलाएगा फोर्टी वुमन विंग, 'दिवाली महोत्सव' में ली ये शपथ

उन्होंने बताया कि अब तक कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 306, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 294, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 335, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 217, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 336, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 660, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 302, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 246, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 348 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 633, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 303, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 343, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 479, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 322, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 466, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 244, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 499 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया.

पढ़ें: Rajasthan Election : मतदान कर सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करो और पाओ हजारों के नकद पुरस्कार!

गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है. होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले वोटर्स 19 नवंबर तक मतदान सकते हैं. जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं.

20 तक होगा वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण: विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान एवं प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिले के सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण करवाया जा रहा है. जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को सोमवार तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरित करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप से प्रत्येक मतदाता को उनके मतदान केन्द्र, बूथ, भाग संख्या एवं क्रम संख्या सरीखी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.