जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर रेलवे की ओर से जयपुर जंक्शन पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों और यात्रियों को स्वच्छता और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई.
महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के साथ बड़ी संख्या में मौजूद रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया. इसमें कचरा और प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर साफ किया गया. रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता के लिए रेलवे कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. इसके साथ ही स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वच्छता संदेश को बैनर और बोर्ड के माध्यम से भी दर्शाया. स्टेशन पर बायो टॉयलेट के उपयोग और प्लास्टिक के रिसाइकिल के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई.
यह भी पढ़ें. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जयपुर एयरपोर्ट में चलाया गया स्वच्छता अभियान
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश
वन विभाग की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्कूली बच्चों ने श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश दिया. स्वच्छता पखवाड़े में कई सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग दिया. वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी साफ- सफाई की. स्कूली बच्चों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से पॉलीथिन और कचरे को साफ किया. इस मौके पर नाहरगढ़ पार्क में विजिट के लिए आने वाले पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटकों से कचरे को कचरा पात्र में ही डालने की अपील की.
यह भी पढ़ें. RCA चुनाव को लेकर बोले डूडी...कहा- चुनाव अवैध, हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे
गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
बुधवार को पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया. राज्य सरकार की ओर से जहां पूरे प्रदेश भर में 208 रक्तदान शिविर लगाए गए. वहीं, निजी संस्थानों की ओर से भी रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. स्वेज फार्म सोडाला में महात्मा ज्योतिराव फूले कॉलेज रोड पर छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.