जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी पहली बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में 28 जनवरी को आएंगे. वहीं, इस दौरे के कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे भी जयपुर पहुंचेंगे.
विधानसभा चुनाव के ठीक बाद और लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने अंतिम बार राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एक किसान रैली को संबोधित किया था. जिसके बाद से अब तक राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर नहीं आए हैं. लेकिन अब 28 जनवरी को राहुल गांधी जयपुर आएंगे.
पढ़ें- जालोर: मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ने किया प्रदर्शन, CM के नाम दिया ज्ञापन
हालांकि, अभी राहुल गांधी का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एक किसान रैली को संबोधित कर सकते हैं. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राहुल गांधी किसानों, व्यापारियों, स्टूडेंट और प्रोफेशनल से आर्थिक हालात और CAA जैसे मुद्दों पर चर्चा भी कर सकते हैं.
फिलहाल, अभी अंतिम कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों और विधायकों को बुलाया गया है. जिसमें राहुल गांधी के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगेगी. इसमें भाग लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी और महासचिव अविनाश पांडे भी शाम को जयपुर पहुंच रहे हैं.