ETV Bharat / state

चाकसू में चोरों के हौसले बुलंदः एजेंसी में खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस - चाकसू में पल्सर बाइक चोरी

जयपुर के चाकसू में अज्ञात चोरों ने एक बाइक एजेंसी में से पल्सर बाइक 150 सीसी चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

चाकसू में पल्सर बाइक चोरी, Pulsar bike stolen in Chaksu
एजेंसी में खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर मौके से फरार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 2:18 PM IST

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है., चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. जिससे कस्बे में आए दिन चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही है. गुरुवार रात भी चाकसू कस्बे के टोंक रोड गणगौरी मैदान के पास स्थित एक बाइक एजेंसी पर पल्सर बाइक 150 सीसी चोरी हो गई. वहीं अज्ञात चोरों ने अन्य सामान पर भी हाथ साफ किया है.

एजेंसी में खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर मौके से फरार

बताया जा रहा है कि शोरूम के ऊपर छत की सीढ़ियों से अज्ञात चोर अंदर घुसे थे. यहां अंदर बने वर्क शॉप के मेन गेट और ग्लेरी पर लगा गेट का लॉक तोड़कर बाद में वहां से खड़ी एक पल्सर बाइक को लेकर हो रवाना हो गए.

सूचना के बाद शुक्रवार सबेरे पहुंची स्थानीय पुलिस और एएसआई रामचंद्र सैनी ने घटना का मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जांच में यह भी सामने आया कि शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. ऐसे में यहां हुई चोरी की वारदात को समझने में पुलिस को कठनाई आ रही है. हालांकि पुलिस आसपास और सामने की दुकानों और बैंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरो के फुटेज खंगाल रही है. जिससे अज्ञात चोरों का कोई सुराग लग सकें.

पढ़ें- भरतपुर शराब दुखांतिका: अब जागा प्रशासन, 9 भट्ठियां तोड़ 9,920 लीटर वाश नष्ट, 5 गिरफ्तार

शौरूम मालिक बालकृष्ण खंडेलवाल ने बताया कि वे रोजना की तरह गुरुवार शाम अपना शौरूम बंदकर के घर चले गए. वर्क शॉप के अंदर नई बाइके खड़ी थी, जिसमें से एक पल्सर बाइक चोरी हो गई. उन्हें घटना की सूचना शुक्रवार सबेरे पड़ोसी दुकानदारों ने दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है., चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. जिससे कस्बे में आए दिन चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही है. गुरुवार रात भी चाकसू कस्बे के टोंक रोड गणगौरी मैदान के पास स्थित एक बाइक एजेंसी पर पल्सर बाइक 150 सीसी चोरी हो गई. वहीं अज्ञात चोरों ने अन्य सामान पर भी हाथ साफ किया है.

एजेंसी में खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर मौके से फरार

बताया जा रहा है कि शोरूम के ऊपर छत की सीढ़ियों से अज्ञात चोर अंदर घुसे थे. यहां अंदर बने वर्क शॉप के मेन गेट और ग्लेरी पर लगा गेट का लॉक तोड़कर बाद में वहां से खड़ी एक पल्सर बाइक को लेकर हो रवाना हो गए.

सूचना के बाद शुक्रवार सबेरे पहुंची स्थानीय पुलिस और एएसआई रामचंद्र सैनी ने घटना का मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जांच में यह भी सामने आया कि शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. ऐसे में यहां हुई चोरी की वारदात को समझने में पुलिस को कठनाई आ रही है. हालांकि पुलिस आसपास और सामने की दुकानों और बैंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरो के फुटेज खंगाल रही है. जिससे अज्ञात चोरों का कोई सुराग लग सकें.

पढ़ें- भरतपुर शराब दुखांतिका: अब जागा प्रशासन, 9 भट्ठियां तोड़ 9,920 लीटर वाश नष्ट, 5 गिरफ्तार

शौरूम मालिक बालकृष्ण खंडेलवाल ने बताया कि वे रोजना की तरह गुरुवार शाम अपना शौरूम बंदकर के घर चले गए. वर्क शॉप के अंदर नई बाइके खड़ी थी, जिसमें से एक पल्सर बाइक चोरी हो गई. उन्हें घटना की सूचना शुक्रवार सबेरे पड़ोसी दुकानदारों ने दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.