जयपुर. अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन की ओर से बताया गया कि वे लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि पुरानी पेंशन योजना को सरकार वापस लागू करें और जो नई पेंशन योजना शुरू की गई है उसे बंद की जाए. इसे लेकर प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
इस मौके पर आज वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के चलते उन्हें विधानसभा तक नहीं पहुंचने दिया गया. ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक इस तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश में सरकार बदली है और अब गहलोत सरकार से उन्हें उम्मीद है कि वह कर्मचारियों की मांगे मानेंगे.