ETV Bharat / state

जयपुरः झोटवाड़ा में समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर किसानों का धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Indian Farmers Union protest

जयपुर के कालवाड़ कस्बे में उपतहसील कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

jaipur news, jaipur kalwar news
किसानों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:11 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर). कस्बे के कालवाड़ में सोमवार शाम को भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने उप तहसीलदार के कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

तहसील अध्यक्ष बोदूराम निठारवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और सरकार किसानों को लेकर जागरूक नहीं है. वैश्विक महामारी और टिड्डी दल के चलते किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. वहीं अब तक किसानों को बची हुई फसल का भी उचित मूल्य नहीं मिल पाया है. साथ ही किसानों ने ज्ञापन में पेनाल्टी माफी योजना को खत्म करने और नवंबर 2019 के कृषि विद्युत बिलों में जुर्माना राशि जोड़ने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति

उधऱ, संघ के किसानों ने बिलों के भुगतान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार किसानों ने 24*7 दिन-रात आपूर्ति लंबित करने, विद्युत कनेक्शन तुरंत जारी करने और समर्थन मूल्य पर फसल खरीद करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने समीक्षा बैठक में की नरेगा कार्यों, टिड्डियों के प्रकोप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा

जयपुर कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने सोमवार को अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम की चुनौती और इसके लिए किए जा रहे प्रयासों, नरेगा कार्यों, टिड्डियों के प्रकोप के साथ अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की.

झोटवाड़ा (जयपुर). कस्बे के कालवाड़ में सोमवार शाम को भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने उप तहसीलदार के कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

तहसील अध्यक्ष बोदूराम निठारवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और सरकार किसानों को लेकर जागरूक नहीं है. वैश्विक महामारी और टिड्डी दल के चलते किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. वहीं अब तक किसानों को बची हुई फसल का भी उचित मूल्य नहीं मिल पाया है. साथ ही किसानों ने ज्ञापन में पेनाल्टी माफी योजना को खत्म करने और नवंबर 2019 के कृषि विद्युत बिलों में जुर्माना राशि जोड़ने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति

उधऱ, संघ के किसानों ने बिलों के भुगतान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार किसानों ने 24*7 दिन-रात आपूर्ति लंबित करने, विद्युत कनेक्शन तुरंत जारी करने और समर्थन मूल्य पर फसल खरीद करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने समीक्षा बैठक में की नरेगा कार्यों, टिड्डियों के प्रकोप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा

जयपुर कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने सोमवार को अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम की चुनौती और इसके लिए किए जा रहे प्रयासों, नरेगा कार्यों, टिड्डियों के प्रकोप के साथ अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.