ETV Bharat / state

Propose Day 2023: जाहिर करना है अपना प्यार तो बोलें ये शायरियां, पार्टनर नहीं बोल पाएगा 'ना' - Rajasthan Hindi News

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी आज प्रपोज डे (Propose Day 2023) मनाया जा रहा है. आज के दिन प्यार करने वाले अपने दिल की बात का इजहार करते हैं.

Propose Day 2023
Propose Day 2023
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:15 AM IST

जयपुर. वैलेंटाइन वीक पर दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जा रहा है. आज इस खास मौके पर अपनी भावनाओं का इजहार बातों से या फिर उपहार के जरिए किया जाएगा. वैलेंटाइन डे की तैयारियों के बीच बाजार ने भी प्रपोज डे को लेकर पुख्ता बंदोबस्त कर लिया है. प्रपोज डे के लिए गिफ्ट गैलरिज में इस बार तोहफों की भरमार है, तो सोशल मीडिया पर प्रपोजल को लेकर दिए जाने वाले संदेशों की फेहरिस्त खासा लंबी है. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में पहले दिन गुलाब का फूल देकर अपने इरादों से वाकिफ कराने वाले लोगों के लिए दूसरा दिन भावनाओं के इजहार का रहता है, जब फूलों से आगे गिफ्ट का सिलसिला शुरू होता है और फीलिंग से एक दूसरे को रूबरू कराया जाता है.

फ्लॉवर बुके
फूलों का बंच यानी गुलदस्ता प्रपोज डे के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. फूलों की महक के बीच आप अपने पार्टनर को अपनी भावनाओं से वाकिफ करवा सकते हैं. माना जाता है कि फूल रोमांस में चार चांद लगा देते हैं और इसी वजह से पूरे वेलेंटाइन वीक में इनकी उपयोगिता हर दिन में बनी रहती है.

पढ़ें- Propose Day 2023: प्रपोज डे पर इन खूबसूरत शायरियों के साथ करें अपने इश्क का इज़हार

एक अंगूठी बना देगी प्रपोजल को खास
सालों से प्रपोजल के लिए अंगूठी का इस्तेमाल फिल्मी पर्दे से लेकर असल जिंदगी में होता रहा है. शादी के प्रपोजल के लिए अंगूठी का होना रिश्तों की शुरुआत में पहला कदम माना जाता है. अगर आप अपनी मोहब्बत को अंजाम देना चाहते हैं, तो फिर इस प्रपोजल डे पर आप अपने लव वन को तोहफे में अंगूठी दे सकते हैं. बाजार में सिल्वर स्टोन डेकोरेटेड रिंग्स के अलावा डायमंड गोल्ड और प्लेटिनम से बनी हुई रिंग्स भी मौजूद है, जिनका चुनाव आप अपने बजट के मुताबिक कर सकते हैं.

पढ़ें- Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

पार्टनर की पसंद का रखें ख्याल- वेलेंटाइन वीक के प्रपोज डे पर दिए जाने वाले तोहफों में आप अपने पार्टनर की पसंद का ख्याल भी रख सकते हैं. उन्हें गिफ्ट में कपड़े, मेकअप किट या फिर घड़ी और परफ्यूम को दे सकते हैं. ज्वेलरी के किसी आइटम के जरिए भी आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देने का प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोफेशन से जुड़े सामान को भी गिफ्ट किया जा सकता है. सबसे अहम है कि एक दूसरे को समय देकर इस प्रपोजल डे पर आप दिन को खास बना सकते हैं.

प्रपोज डे शायरी
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं
I love you and happy propose day

सच्चे प्यार को ये कमबख्त आँखे कह ही देती हैं
पर आज हम लब्जो से कुछ कहना चाहते हैं
क्या मेरे सनम तुझे क़ुबूल हूँ मैं

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
Propose day की शुभकामनाएँ.

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते !!!
Happy Propose Day

नाजुक सी मोहब्बत है,
शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूँ,
वो मेरी दीवानी है!!!
I Love You

जयपुर. वैलेंटाइन वीक पर दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जा रहा है. आज इस खास मौके पर अपनी भावनाओं का इजहार बातों से या फिर उपहार के जरिए किया जाएगा. वैलेंटाइन डे की तैयारियों के बीच बाजार ने भी प्रपोज डे को लेकर पुख्ता बंदोबस्त कर लिया है. प्रपोज डे के लिए गिफ्ट गैलरिज में इस बार तोहफों की भरमार है, तो सोशल मीडिया पर प्रपोजल को लेकर दिए जाने वाले संदेशों की फेहरिस्त खासा लंबी है. वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में पहले दिन गुलाब का फूल देकर अपने इरादों से वाकिफ कराने वाले लोगों के लिए दूसरा दिन भावनाओं के इजहार का रहता है, जब फूलों से आगे गिफ्ट का सिलसिला शुरू होता है और फीलिंग से एक दूसरे को रूबरू कराया जाता है.

फ्लॉवर बुके
फूलों का बंच यानी गुलदस्ता प्रपोज डे के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. फूलों की महक के बीच आप अपने पार्टनर को अपनी भावनाओं से वाकिफ करवा सकते हैं. माना जाता है कि फूल रोमांस में चार चांद लगा देते हैं और इसी वजह से पूरे वेलेंटाइन वीक में इनकी उपयोगिता हर दिन में बनी रहती है.

पढ़ें- Propose Day 2023: प्रपोज डे पर इन खूबसूरत शायरियों के साथ करें अपने इश्क का इज़हार

एक अंगूठी बना देगी प्रपोजल को खास
सालों से प्रपोजल के लिए अंगूठी का इस्तेमाल फिल्मी पर्दे से लेकर असल जिंदगी में होता रहा है. शादी के प्रपोजल के लिए अंगूठी का होना रिश्तों की शुरुआत में पहला कदम माना जाता है. अगर आप अपनी मोहब्बत को अंजाम देना चाहते हैं, तो फिर इस प्रपोजल डे पर आप अपने लव वन को तोहफे में अंगूठी दे सकते हैं. बाजार में सिल्वर स्टोन डेकोरेटेड रिंग्स के अलावा डायमंड गोल्ड और प्लेटिनम से बनी हुई रिंग्स भी मौजूद है, जिनका चुनाव आप अपने बजट के मुताबिक कर सकते हैं.

पढ़ें- Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

पार्टनर की पसंद का रखें ख्याल- वेलेंटाइन वीक के प्रपोज डे पर दिए जाने वाले तोहफों में आप अपने पार्टनर की पसंद का ख्याल भी रख सकते हैं. उन्हें गिफ्ट में कपड़े, मेकअप किट या फिर घड़ी और परफ्यूम को दे सकते हैं. ज्वेलरी के किसी आइटम के जरिए भी आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देने का प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोफेशन से जुड़े सामान को भी गिफ्ट किया जा सकता है. सबसे अहम है कि एक दूसरे को समय देकर इस प्रपोजल डे पर आप दिन को खास बना सकते हैं.

प्रपोज डे शायरी
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं
I love you and happy propose day

सच्चे प्यार को ये कमबख्त आँखे कह ही देती हैं
पर आज हम लब्जो से कुछ कहना चाहते हैं
क्या मेरे सनम तुझे क़ुबूल हूँ मैं

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
Propose day की शुभकामनाएँ.

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है,
पर सपनो से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है,
बस इज़हार नहीं करते !!!
Happy Propose Day

नाजुक सी मोहब्बत है,
शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूँ,
वो मेरी दीवानी है!!!
I Love You

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.