करौली. जिले में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाया जायेगा. 26 जनवरी मंगलवार की सुबह 8 बजे जिला कलेक्ट्रेट 9 बजे मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि और जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ध्वरोहण करेंगे. इसके बाद पुलिस बैण्ड की तरफ से राष्ट्रीय धुन बजाई जाएगी.
सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी. 9.20 बजे माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा. 10.15 बजे वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा. 10.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. 11 बजे राष्ट्रगान के साथ ही जिला स्तरीय समारोह का समापन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दी जाएगी नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान जिला ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई. कोरोना से बचाव गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जायेगी. 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने एडवाइजरी जारी कर आमजन से अपील करते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से सचेत रही.