जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है. संभवतः उन्हें देर रात तक दिल्ली रेफर किया जा सकता है. इसी बीच जहां बीजेपी नेताओं का एसएमएस अस्पताल में आना जाना लगा हुआ है. वहीं गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी किरोड़ी लाल मीणा से मिलने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई गलत है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा उनके मित्र हैं और आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी करते हैं. लेकिन कल जिस तरह से पुलिस की ओर से आंदोलन कर रहे किरोड़ी लाल मीणा पर कार्रवाई की गई, वह गलत है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इतने बड़े नेता का कॉलर पकड़ना गलत बात है और निश्चित तौर पर इस तरह की हरकत करने पर पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
किरोड़ी से हैं व्यक्तिगत संबंध - खाचरियावास ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा से उनके राजनीतिक संबंध नहीं है. बल्कि व्यक्तिगत संबंध है और किरोड़ी लाल मीणा ही नहीं किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए. मंत्री खाचरियावास ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. बताया यह भी जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को देर रात तक दिल्ली रेफर किया जा सकता है. किरोड़ी लाल मीणा के परिजनों का कहना है कि उनकी जान को खतरा हो सकता है तो ऐसे में हमारी कोशिश है कि दिल्ली में उनका इलाज करवाया जाए.
-
पिछले कई दिनों से शहीद की वीरांगना न्याय के लिए @ashokgehlot51 जी से भूखे–प्यासे गुहार लगा रही है, किंतु अशोक गहलोत जी अलग ही घमंड में मग्न हैं। गहलोत जी के पास दिल्ली में राहुल गांधी से नित्यदीन मिलने का समय है, किंतु एक शहीद की वीरांगना से मिलने का समय नहीं है? वो वीरांगना+
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछले कई दिनों से शहीद की वीरांगना न्याय के लिए @ashokgehlot51 जी से भूखे–प्यासे गुहार लगा रही है, किंतु अशोक गहलोत जी अलग ही घमंड में मग्न हैं। गहलोत जी के पास दिल्ली में राहुल गांधी से नित्यदीन मिलने का समय है, किंतु एक शहीद की वीरांगना से मिलने का समय नहीं है? वो वीरांगना+
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) March 11, 2023पिछले कई दिनों से शहीद की वीरांगना न्याय के लिए @ashokgehlot51 जी से भूखे–प्यासे गुहार लगा रही है, किंतु अशोक गहलोत जी अलग ही घमंड में मग्न हैं। गहलोत जी के पास दिल्ली में राहुल गांधी से नित्यदीन मिलने का समय है, किंतु एक शहीद की वीरांगना से मिलने का समय नहीं है? वो वीरांगना+
— Vinay Mishra (@vinaymishra_aap) March 11, 2023
मेरे साहब के साथ किया गलत - वहीं, किरोड़ी लाल मीणा से मिलने उनकी धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी एसएमएस अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने इस तरह की कार्रवाई पर सवाल उठाए. गोलमा देवी ने कहा कि मेरे साहब के साथ गहलोत सरकार और पुलिस ने गलत किया. गोलमा देवी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहते हैं और शहीदों की वीरांगनाओं को उनका हक दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया, गोलमा देवी ने पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग रही हैं.
इसे भी पढ़ें - वीरांगनाओं के समर्थन में बीजेपी का हल्ला बोल, हिरासत में लिए गए सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़
किरोड़ी के समर्थन में आप, विनय मिश्रा ने कही बड़ी बात - आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्विटर के जरिए इस मसले पर अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. विनय मिश्रा ने अपने ट्वीट में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन किया, तो पुलिस कार्रवाई का विरोध भी जताया. गौरतलब है कि शहीद विधवाओं के धरना प्रदर्शन के बीच आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के रुख पर पहली बार अपने सुर मिलाए हैं.
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पिछले कई दिनों से जयपुर में शहीद की वीरांगना इंसाफ के लिए भूखे-प्यासे गुहार लगा रही हैं. विनय मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घमंडी बताते हुए मगन रहने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गहलोत के पास दिल्ली में राहुल गांधी से रोजाना मिलने का वक्त है, परंतु एक शहीद की वीरांगना से मिलने का वक्त नहीं है.
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत से वह वीरांगना इंसाफ की गुहार लगा रही हैं और उसी वादे को पूरा करने की मांग है जो कि मुख्यमंत्री ने किया था. विनय मिश्रा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ राजस्थान सरकार ने जो कुछ किया है, वह बेहद शर्मनाक है. देश सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी हरकत करेंगे, यह शोभा नहीं देता है.
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा को शाहपुरा जाते वक्त शुक्रवार दोपहर पुलिस हिरासत में लिया गया था. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मीणा को लाया गया .भाजपा ने इसी सिलसिले में जयपुर में आज एक बड़ा प्रदर्शन भी किया और पार्टी नेताओं ने गिरफ्तारी दी थी. इस बीच आम आदमी पार्टी की ओर से वीरांगनाओं के आंदोलन को समर्थन दिया जाना भी सियासी हलकों में चर्चा का मुद्दा है. गौरतलब है कि 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है, वे जयपुर के रामलीला मैदान में तिरंगा यात्रा के लिए पहुंचेंगे.