जयपुर. शहर के प्रथम पूज्य गणेश जी के मंदिरों में बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव की धूम रही. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दाल के बड़े, सूजी के हलवे सहित शारदीय व्यंजनों का भोग (Poush Bada Mahotsav) लगाया गया. इस दौरान मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर में 56 भोग झांकी महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में सजाई.
इसके साथ ही भगवान को स्वर्ण मंडित मुकुट और नवीन पोशाक धारण करवाई गई. इसके बाद पौषबड़ों का भोग लगाकर भक्तों को दोना प्रसादी 8 घंटे तक वितरित की. महंत ने बताया कि शाम को लंबोदर फूलों के सिंहासन में विराजमान रहे. बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही, भक्तों ने दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. भक्त जनों को दोपहर 12 बजे से पौष बड़ा भोग वितरित किया गया. करीब डेढ़ लाख भक्तों की प्रसादी के लिए 30 क्विंटल चौला, 5 क्विंटल मोठ, 5 क्विंटल मूंग, 100 पीपे तेल और करीब 10 क्विंटल सब्जी और मसालों का उपयोग हुआ है.
उधर, सूरजपोल बाजार स्थित मंदिर श्वेत सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में महंत मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में विशेष शृंगार कर भोग लगाया. वहीं, गढ़ गणेश मंदिर में महंत प्रदीप औदीच्य के सान्निध्य में 4 जनवरी को प्रसादी होगी. नहर के गणेश मंदिर में इसी दिन महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में सुबह नवीन पोशाक धारण कराने के बाद विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. शाम पांच बजे से प्रसादी होगी.