जयपुर. आगामी 1 मई को जयपुर के मानसरोवर इलाके में पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में गणेश निमंत्रण दिया. साथ ही दावा किया कि इस जनसभा में करीब एक लाख लोग जुटेंगे.
वहीं भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस पर निशाना साधा. वार्ता में राजेंद्र सिंह ने जुबानी हमला करते हुए राहुल गांधी को घेरा और पूछा कि आज कांग्रेस और राहुल गांधी न्याय की बात कर रहे हैं. लेकिन जब पिछले 50 साल से अधिक उनकी सरकार सत्ता में रही, तब उन्होंने न्याय क्यों नहीं किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभा को संबोधित किए. गांधी ने जालौर, अजमेर और कोटा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.