ETV Bharat / state

जोबनेर कृषि विवि में फीस बढ़ोतरी का विरोध, सात विद्यार्थियों को वार्ता के लिए जयपुर लाई पुलिस

जोबनेर के कृषि विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के विरोध को लेकर सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को पुलिस जयपुर लेकर पहुंची, जिसमें राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) भी शामिल रहे. हालांकि, इससे पहले विद्यार्थियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई.

Jobner Agricultural University, Jaipur news
जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय विरोध मामला
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 7:29 PM IST

जयपुर. जोबनेर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने बुधवार को जयपुर कूच कर राजभवन का घेराव करने की चेतावनी दी. जिसके बाद जोबनेर में तैनात भारी पुलिस जाब्ते ने विद्यार्थियों को जयपुर कूच की इजाजत नहीं दी. इस पर विद्यार्थियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक हो गई.

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने फीस में करीब 45 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. जिसका स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इन विद्यार्थियों ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी कि यदि फीस वृद्धि वापस नहीं ली गई तो राजभवन का घेराव किया जाएगा. इसी के तहत बुधवार को जोबनेर में कृषि विश्वविद्यालय के पास विद्यार्थी जयपुर कूच करने के लिए इकठ्ठा हुए लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस जाब्ते ने विद्यार्थियों को वहीं रोक दिया. इस दौरान विद्यार्थियों की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई. जिसके बाद विद्यार्थियों के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को पुलिस वार्ता के लिए जयपुर लेकर आई.

जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय विरोध मामला

यह भी पढ़ें. महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां...पुलिस बनी रही मूकदर्शक

बता दें कि आंदोलनकारी विद्यार्थियों के समर्थन में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव भी जोबनेर पहुंचे. जोबनेर से जो प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए जयपुर लाया गया है, उसमें भी उपेन यादव शामिल हैं. उन्होंने वार्ता को विफल बताया है. फिलहाल, इन विद्यार्थियों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी वापस लेने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

जयपुर. जोबनेर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने बुधवार को जयपुर कूच कर राजभवन का घेराव करने की चेतावनी दी. जिसके बाद जोबनेर में तैनात भारी पुलिस जाब्ते ने विद्यार्थियों को जयपुर कूच की इजाजत नहीं दी. इस पर विद्यार्थियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक हो गई.

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने फीस में करीब 45 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. जिसका स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इन विद्यार्थियों ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी कि यदि फीस वृद्धि वापस नहीं ली गई तो राजभवन का घेराव किया जाएगा. इसी के तहत बुधवार को जोबनेर में कृषि विश्वविद्यालय के पास विद्यार्थी जयपुर कूच करने के लिए इकठ्ठा हुए लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस जाब्ते ने विद्यार्थियों को वहीं रोक दिया. इस दौरान विद्यार्थियों की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई. जिसके बाद विद्यार्थियों के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को पुलिस वार्ता के लिए जयपुर लेकर आई.

जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय विरोध मामला

यह भी पढ़ें. महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां...पुलिस बनी रही मूकदर्शक

बता दें कि आंदोलनकारी विद्यार्थियों के समर्थन में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव भी जोबनेर पहुंचे. जोबनेर से जो प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए जयपुर लाया गया है, उसमें भी उपेन यादव शामिल हैं. उन्होंने वार्ता को विफल बताया है. फिलहाल, इन विद्यार्थियों का कहना है कि फीस बढ़ोतरी वापस लेने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 7, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.