ETV Bharat / state

बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त, एमएमआरडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कोरोना के बावजूद भी इन दिनों जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में बजरी माफिया सक्रिय है. ऐसे में पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चार बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ एमएमआरडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Gravel-filled tractor-trolley seized, बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:08 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी के संचालन में बुधवार को कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर गश्त के दौरान चार ट्रैक्टर जो अवैध तरीके से बजरी संचालन कर रहे थे, थाना पुलिस ने उन्हें रोककर पूछा तो संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया.

वहीं जांच में पाया गया कि क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी. वहीं बजरी की रसीद भी सही नहीं पाई गई. जिस पर पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को थाने में खड़ा करवाया और खनिज विभाग को सूचित किया.

थानाधिकारी उप निरीक्षक लोकपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध बजरी का संचालन हो रहा था. ऐसे में थाना पुलिस ने सचेत होकर अवैध बजरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की, तो बजरी माफियाओं में हड़कंप सा मच गया.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के नदी-नालों में बजरी खनन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद सरकार ने आदेश जारी कर प्रशासन को इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. फिर भी अवैध तरीके से अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध बजरी का संचालन हो रहा है. अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ एमएमआरडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कालवाड़ (जयपुर). थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी के संचालन में बुधवार को कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर गश्त के दौरान चार ट्रैक्टर जो अवैध तरीके से बजरी संचालन कर रहे थे, थाना पुलिस ने उन्हें रोककर पूछा तो संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया.

वहीं जांच में पाया गया कि क्षमता से अधिक बजरी भरी हुई थी. वहीं बजरी की रसीद भी सही नहीं पाई गई. जिस पर पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को थाने में खड़ा करवाया और खनिज विभाग को सूचित किया.

थानाधिकारी उप निरीक्षक लोकपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध बजरी का संचालन हो रहा था. ऐसे में थाना पुलिस ने सचेत होकर अवैध बजरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की, तो बजरी माफियाओं में हड़कंप सा मच गया.

पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के नदी-नालों में बजरी खनन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद सरकार ने आदेश जारी कर प्रशासन को इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. फिर भी अवैध तरीके से अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध बजरी का संचालन हो रहा है. अवैध बजरी खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ एमएमआरडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.