ETV Bharat / state

जन जागरूकता अभियान: कोटपूतली में पुलिस ने हाथों में तख्तियां लेकर निकाली रैली - Public awareness campaign

जयपुर के कोतपूतली में पुलिस ने जन जागरूकता रैली निकाली. पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आम जनता को कोरोना से बचाव के बारे में बताया. राज्य सरकार की तरफ से प्रदेशभर में 21 जून से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

jaipur news,  rajasthan news,  corona awareness rally,  awareness rally in Kotputli,  Public awareness campaign,  corona virus
कोटपूतली में पुलिस ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर निकाली रैली
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:05 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली में मंगलवार को पुलिस ने जन जागरूकता रैली निकाली. पुलिसकर्मियों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर आम जनता को कोरोना से बचाव के तरीके बताए. राज्य सरकार की तरफ से 21 जून से राज्य भर में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ASP रामकुमार कस्वां ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को 50 से 55 पुलिसकर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकाली. एएसपी ने कहा कि मास्क लगाकर और दो गज की दूरी बनाकर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.

jaipur news,  rajasthan news,  corona awareness rally,  awareness rally in Kotputli,  Public awareness campaign,  corona virus
प्रदेशभर में 21 जून से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

रैली कोतपूतली थाने से शुरू होकर नगरपालिका तिराहे से ज्योतिबा फुले चौराहे और राम भवन वाली गली से होती हुई वापस थाने में पहुंची. रैली में ASP और DSP के अलावा कोटपूतली, प्रागपुरा और सरुण्ड के थानाप्रभारी भी शामिल हुए. राज्य सरकार ने जन जागरूकता अभियान की अवधि 7 दिन बढ़ा दी है. पहले अभियान 21 जून से शुरू होकर 30 जून को खत्म होना था. लेकिन गहलोत सरकार ने 7 जुलाई तक अभियान की अवधि बढ़ा दी है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 94 नए मामलों के साथ कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 17,754 पर...409 लोगों की मौत

रैली के बाद ASP रामकुमार कस्वां ने थाने में सभी जांच अधिकारियों की DSP और थानाधिकारी की उपस्थिति में बैठक भी ली. बैठक में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए. कस्वां ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समयबद्ध और त्वरित जांच प्रक्रिया जरूरी है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

प्रदेश में मंगलवार की सुबह 94 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 754 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में जोधपुर में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 2, अलवर से 22, चूरू से 1, दौसा से 3, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 12, कोटा से 7, नागौर से 2, पाली से 2, सीकर से 33, सिरोही से 5, टोंक से 1 और चार मरीज अन्य राज्य के पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली में मंगलवार को पुलिस ने जन जागरूकता रैली निकाली. पुलिसकर्मियों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर आम जनता को कोरोना से बचाव के तरीके बताए. राज्य सरकार की तरफ से 21 जून से राज्य भर में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ASP रामकुमार कस्वां ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को 50 से 55 पुलिसकर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकाली. एएसपी ने कहा कि मास्क लगाकर और दो गज की दूरी बनाकर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.

jaipur news,  rajasthan news,  corona awareness rally,  awareness rally in Kotputli,  Public awareness campaign,  corona virus
प्रदेशभर में 21 जून से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

रैली कोतपूतली थाने से शुरू होकर नगरपालिका तिराहे से ज्योतिबा फुले चौराहे और राम भवन वाली गली से होती हुई वापस थाने में पहुंची. रैली में ASP और DSP के अलावा कोटपूतली, प्रागपुरा और सरुण्ड के थानाप्रभारी भी शामिल हुए. राज्य सरकार ने जन जागरूकता अभियान की अवधि 7 दिन बढ़ा दी है. पहले अभियान 21 जून से शुरू होकर 30 जून को खत्म होना था. लेकिन गहलोत सरकार ने 7 जुलाई तक अभियान की अवधि बढ़ा दी है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 94 नए मामलों के साथ कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 17,754 पर...409 लोगों की मौत

रैली के बाद ASP रामकुमार कस्वां ने थाने में सभी जांच अधिकारियों की DSP और थानाधिकारी की उपस्थिति में बैठक भी ली. बैठक में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए. कस्वां ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समयबद्ध और त्वरित जांच प्रक्रिया जरूरी है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

प्रदेश में मंगलवार की सुबह 94 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 754 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में जोधपुर में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 2, अलवर से 22, चूरू से 1, दौसा से 3, श्रीगंगानगर से 1, जयपुर से 12, कोटा से 7, नागौर से 2, पाली से 2, सीकर से 33, सिरोही से 5, टोंक से 1 और चार मरीज अन्य राज्य के पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.