जयपुर. मामूली बात पर विवाद में रेस्टोरेंट मालिक की हॉकी स्टिक और पलटे से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों सगे भाई हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के सहसवान कस्बे से पकड़ा गया है. जयपुर लाकर दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि 22 जुलाई को रेस्टोरेंट मालिक हमीर सिंह पर मामूली विवाद में वहां काम करने वाले सुनील और बल्लू उर्फ अवनेश ने हॉकी स्टिक और पलटे से हमला कर दिया था. उसे मरा समझकर दोनों रेस्टोरेंट बंद कर भाग गए थे. हमीर सिंह की अस्पताल में मौत हो गई थी. आरोपियों की तलाश में जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायू तक उनका पीछा किया. पुलिस ने बदायूं जिले के सहसवान कस्बे से दोनों को हिरासत में ले लिया. इन्हें जयपुर लाकर पूछताछ के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
रेस्टोरेंट मालिक के परिवार को नहीं मालूम था पताः वारदात के बाद सुनील और बल्लू ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे. रेस्टोरेंट मालिक के परिजनों को भी दोनों आरोपियों के घर का पता नहीं मालूम था. ऐसे में पुलिस ने जहां ये पहले काम करते थे. वहां पूछताछ कर इनके घर का पता मालूम किया. पड़ताल में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के फतनपुर टप्पा हवेली के रहने वाले हैं. पुलिस ने पीछा कर दोनों को सहसवान कस्बे से हिरासत में लिया.
यह है पूरा मामलाः मांचवा में न्यू भवानी रेस्टोरेंट के मालिक हमीर सिंह की 22 जुलाई की रात को वहां काम करने वाले सुनील और बल्लू से खाना बनाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस पर दोनों ने रेस्टरेंट का शटर बंद कर हमीर सिंह पर हॉकी स्टिक और खाना बनाने वाले पलटे से हमला कर दिया था. इसके बाद उसे रेस्टोरेंट में छोड़ बाहर से ताला लगाकर भाग गए थे. पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने हमीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.