चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू में रविवार को पुलिस मित्र समूह की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक प्रजातांत्रिक मूल्यों के अनुरूप गुणात्मक परिवर्तन लाने और समाज के लोगों के साथ पुलिस की सहभागिता के साथ कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए आयोजित की गई.
पढ़ें- मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान
कोटखावदा थानाधिकारी किशोर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में ली गई बैठक में पुलिस मित्र बने समाज के लोगों ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पुलिस मित्र योजना के अंतर्गत अपने कर्तव्यों पर खरा उतरने की बात कही. थानाधिकारी किशोर सिंह भदौरिया ने सभी पुलिस मित्रों को उनके अधिकार, उनके कर्तव्य सहित पुलिस से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण नियमावली के बारे में अवगत करवाया.
भदौरिया ने पुलिस मित्रों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था के लिए हरसंभव मदद करने की उम्मीद जताई. थाना अधिकारी भदौरिया ने कहा कि थाने इलाके में विभिन्न गांवों के रहने वाले पुलिस मित्रों को यातायात सहायता दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता अपराध की रोकथाम में पुलिस के सहयोग करने अपराधियों की सूचना देने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने के तीसरे रविवार को कोटखावदा पुलिस थाने पर पुलिस मित्रों की बैठक का आयोजन किया जाएगा.