जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों को पर आईपीएल मैच को लेकर सट्टा लगाने का आरोप है. वहीं इस दौरान 13 करोड़ रुपए के सट्टे का खुलासा हुआ है.
पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को शहर के महावीर नगर स्थित एक मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुची क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के नाम पुनीत पाटनी और यश पाटनी है. इन्हें दूसरे राज्यों में सट्टे की लाइन देकर सट्टा खिलवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
दोनों आरोपियों के पास से 55 हजार रुपए नगद, लैपटॉप, एलईडी, रजिस्टर, डायरी और सट्टा खिलाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. सटोरियों से बरामद लैपटॉप में 13 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब किताब मिला है. जिसके बारे में क्राइम ब्रांच टीम पड़ताल कर रही है. वहीं दोनों आरोपियों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने का खुलासा हुआ है. ये सटोरिया चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे थे.
बता दें आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 150 से अधिक मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.