चाकसू (जयपुर). राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार की तरफ से लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक व सतर्क करने के लिए चाकसू पुलिस ने मास्क बांट कर लोगों को जागरूक किया. पुलिस ने दुकानदारों और राहगीरों को मास्क बांटे और कोरोना से सतर्क रहने के टिप्स दिए.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 1821 नए मामले आए सामने, 13 मौत...कुल आंकड़ा 1,86,243
प्रशिक्षु आरपीएस लक्ष्मी सुथार के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों को मास्क बांटे. पुलिस ने लोगों को बिना काम घर से ना निकलने और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से मना किया और हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की नसीहत देते हुए नजर आए.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण
प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1821 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,86,243 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक 1839 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. रविवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर और बीकानेर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा रविवार को 2240 मरीज रिकवर्ड हुए और अब तक प्रदेश से 1,67,736 मरीज रिकवर हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 16,668 पहुंच गई है.