जयपुर. शिप्रा थाना इलाके में पुलिस ने एक बाईक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के पांच दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर सुनसान जगह खड़े दोपहिया वाहनों को मास्टर- की से लॉक खोल कर चोरी करने का आरोप है.
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर का नाम दीपक उर्फ आदित्य है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने राजधानी के भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर और शिप्रा पथ थाना इलाके से दोपहिया वाहनों को चुराने की आधा दर्जन से अधिक वारदातों को कबूल की है. पुलिस आरोपी से चुराए गए अन्य वाहनों को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
वहीं पुलिस आरोपी से पूर्व में चुराए गए वाहनों को जिन लोगों को बेचा है उनके बारे में भी पुलिस जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. अब तक आरोपी चोरी के वाहनों को मेवात में ले जाकर सस्ते दामों पर बेचने की बात कबूल की है.