बगरू (जयपुर). नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. शनिवार को बगरू में पुलिस ने 7 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 22 मोटरसाइकिल और एक पिकअप को बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ में कई और वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.
क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने एक टीम का गठन किया. इस टीम के सदस्य 15 दिन अंडर कवर रहे और इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं की छानबीन की. जिसके बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. पुलिस को पता चला की बगरू, बेगस और समीपवर्ती इलाकों में कुछ युवा लड़के नशे की आदत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें: हनुमानगढ़: जानलेवा हमला कर 1 लाख की लूट को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
जिसके बाद सीएसटी टीम और बगरू थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सात वाहन चोरों के गिरोह को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 2 दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में राकेश बागड़ा (25), बाबूलाल उर्फ कालू मीणा (19), मुकेश उर्फ बोदू यादव (30), छोटूराम गुर्जर (29), वसीम खान (19), फूलसिंह (20), गणेश गुर्जर(37) के नाम शामिल हैं.
थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी नशे के आदि हैं. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए ही आरोपी गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.