जयपुर. शहर के प्रतापनगर इलाके में शुक्रवार रात को गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने देर रात तक प्रताप नगर के कुंभा मार्ग, चेतन मार्ग, हल्दीघाटी मार्ग, एनआरआई सर्किल के पास दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर राहगीरों से मारपीट की थी. साथ ही लूटपाट कर इलाके में दहशत फैलाने का प्रयास किया था. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की पहचान करने के बाद चार आरोपियों महेश मीणा, राजू मीणा, प्रिंस कुमार और लोकेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने रात के समय अपने साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाथों में सरिये और डंडे लेकर प्रताप नगर इलाके में राहगीरों से मारपीट की. इसके साथ ही दुकानों में घुस कर तोड़फोड़ की साथ ही बाहर खड़े कई वाहनों में भी तोड़फोड़ किया. इसके साथ ही राहगीरों से मारपीट करके लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया था.
पढ़ेंः जयपुरः प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 लोगों को किया गया सम्मानित
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आधा दर्जन बाइक और दो कारों में सवार 10-12 बदमाशों ने सरियों और डंडों से जमकर उत्पात मचायाउत्पाती युवकों ने रास्ते में दुकान और वाहनों में तोड़फोड़ की. करीब 2 से 3 किलोमीटर क्षेत्र में दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए और लोगों से मारपीट की जिससे इलाके में दहशत फैल गई.