जयपुर. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने जयपुर पुलिस से राजधानी में रह रहे कश्मीरी परिवारों की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही यदि किसी कश्मीरी परिवार को सुरक्षा को लेकर कोई भय नजर आता है. तो उसे जयपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें - जयपुर: परसेंटाइल फॉर्मूला बिगाड़ रहा सीबीएसई स्टूडेंट्स की गणित
राजधानी जयपुर में रह रहे कश्मीरी परिवारों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने जयपुर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
इस पूरे मामले पर पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं. कश्मीरी परिवारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में रहने वाले कश्मीरी परिवारो को यदि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई खतरा नजर आता है. तो उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जयपुर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है.