ETV Bharat / state

राज्यपाल कल्याणसिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका पेश.... जानिए क्या है पूरा मामला - अनुच्छेद 155

कुछ दिनों पहले अलीगढ़ दौरे पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया था, जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. इस संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट में सिंह के खिलाफ याचिका भी दायर हो चुकी है. साथ ही निर्वाचन विभाग की ओर से भी राष्ट्रपति को रिपोर्ट पेश की जा चुकी है.

राज्यपाल कल्याण सिंह
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 6:42 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कल्याण सिंह की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयानबाजी करना भारी पड़ गया. उनके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की याचिका दायर हुई है. अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी की ओर से याचिका दायर की गई है.

राज्यपाल कल्याण सिंह को पद से हटाने की गुहार करते हुए दायर याचिका पर अदालत आगामी सप्ताह में सुनवाई कर सकती है. याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत दिसंबर 2014 में कल्याण सिंह को प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. राज्यपाल का पद किसी पार्टी विशेष का नहीं होता है, उन्हें सभी को समान दृष्टि से देखना होता है, इसके बावजूद कल्याण सिंह ने अलीगढ़ दौरे के दौरान गत 23 मार्च को बयान जारी कर स्वयं को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया था.

राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ याचिका पेश

याचिका में कहा गया कि राज्यपाल ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई हैं. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार की थी. वहीं चुनाव आयोग भी इस मामले में राष्ट्रपति को कल्याण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर चुका है.

याचिका में कहा गया है कि कल्याण सिंह ने बयानबाजी कर न केवल राज्यपाल पद की गरिमा को गिराया, बल्कि ली गई पद की शपथ के विरुद्ध भी काम किया है.

जयपुर. राज्यपाल कल्याण सिंह की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयानबाजी करना भारी पड़ गया. उनके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की याचिका दायर हुई है. अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी की ओर से याचिका दायर की गई है.

राज्यपाल कल्याण सिंह को पद से हटाने की गुहार करते हुए दायर याचिका पर अदालत आगामी सप्ताह में सुनवाई कर सकती है. याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत दिसंबर 2014 में कल्याण सिंह को प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. राज्यपाल का पद किसी पार्टी विशेष का नहीं होता है, उन्हें सभी को समान दृष्टि से देखना होता है, इसके बावजूद कल्याण सिंह ने अलीगढ़ दौरे के दौरान गत 23 मार्च को बयान जारी कर स्वयं को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया था.

राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ याचिका पेश

याचिका में कहा गया कि राज्यपाल ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई हैं. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार की थी. वहीं चुनाव आयोग भी इस मामले में राष्ट्रपति को कल्याण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर चुका है.

याचिका में कहा गया है कि कल्याण सिंह ने बयानबाजी कर न केवल राज्यपाल पद की गरिमा को गिराया, बल्कि ली गई पद की शपथ के विरुद्ध भी काम किया है.

Intro:जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान जारी करने को लेकर राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है। कल्याण सिंह को पद से हटाने की गुहार करते हुए दायर याचिका पर अदालत आगामी सप्ताह में सुनवाई कर सकती है। अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी की ओर से दायर याचिका में केंद्रीय कैबिनेट सचिव और केंद्रीय निर्वाचन आयोग बनाया गया है।


Body:याचिका में कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत दिसंबर 2014 में कल्याण सिंह को प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। राज्यपाल का पद किसी पार्टी विशेष का नहीं होता है, उन्हें सभी को समान दृष्टि से देखना होता है। इसके बावजूद कल्याण सिंह ने अलीगढ़ दौरे के दौरान गत 23 मार्च को बयान जारी कर स्वयं को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई। याचिका में यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार की थी। वहीं चुनाव आयोग भी मामले में राष्ट्रपति को कल्याण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर चुका है। याचिका में कहा गया कि कल्याण सिंह ने बयानबाजी कर न केवल राज्यपाल पद की गरिमा को गिराया बल्कि ली गई पद की शपथ के विरुद्ध भी काम किया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.