जयपुर. राजस्थान में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश भर के ईदगाह, दरगाह और मस्जिदों में सुबह से ही नमाज अदा करने का दौर जारी है. सभी ने नमाज अदा करने के बाद अपने परिवार की सुख समृद्धि और देश में अमन-चयन की दुआएं कर रहे हैं. इस मौके पर राजधानी जयपुर में ईदगाह, दरगाह और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई.
राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी नमाज दिल्ली रोड ईदगाह में सुबह 9 बजे अदा की गई. लोग नए कपड़े पहन कर ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों और ईदगाहो में पहुंचे. ईदगाह में राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज अदा करवाई. इसके बाद आगरा रोड पर मौजूद ईदगाह में भी चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज अदा करवाई. जयपुर के जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई. नमाज से पहले उलेमा का खिताब हुआ. इसके बाद 2 रकात नमाज अदा की गई. इस अवसर पर सभी ने देश और अपने परिवार के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी. नमाज अदा करने के बाद नमाजियों में खासा उत्साह देखने को मिला. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. सभी ने ईद की नमाज अदा कर देश के अमन चैन और शांति के लिए दुआएं मांगी.
नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं कई कांग्रेसी नेता भी नमाजियों के बीच पहुंचे और उन्होंने लोगों से गले मिलकर ईद की शुभकामना दी. जयपुर के दिल्ली रोड ईदगाह में कांग्रेस सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, विधायक अमीन कागज़ी और रफीक खान लोगों के बीच पहुंचकर ईद मनाई.
इस मौके पर विधायक व कांग्रेस सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस तरह त्योहारों पर एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटने से देश में भाईचारा बढ़ता है. महेश जोशी ने मॉब लिंचिंग को लेकर कहा कि सभी को मिल बैठकर इसका हल निकालना पड़ेगा तभी यह बुराई समाज से दूर हो पाएगी। सरकार के साथ ही समाज को भी इसमें अहम भूमिका निभानी होगी.
विधायक अमीन कागजी ने कहा कि रमजान के एक महीने तपीश और गर्मी के बीच रोजे रखने के बाद आज यह पावन पर्व आया है. इस दिन सभी को भाईचारे के साथ एक साथ मिलकर ईद मनानी चाहिए. उन्होंने सभी से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी.
विधायक रफीक खान ने कहा कि समाज में किसी भी जाति और वर्ग का व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं होता है. सभी समान होकर सभी त्यौहारो को मनाए. उन्होंने कहा कि नमाजियों की सुविधा के लिए ईदगाह का स्वरूप आने वाले समय में बदला जाएगा.इस तरह के त्योहारों से देश में आपसी भाईचारे का पैगाम जाता है. अब राजस्थान में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होगी। कांग्रेस सरकार सख्ती से कानून बनाकर इससे निपटेगी.