जैसलमेर. प्रदेश भर में महिला अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान पुलिस विशेष अभियान 'आवाज' चला रही है. जैसलमेर जिला पुलिस की ओर से आवाज अभियान 13 अक्टूबर से आगामी 12 नवंबर तक चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा सहित पुलिसकर्मियों ने आमजन को जागरुक किया.
आवाज अभियान के दौरान स्थानीय हनुमान चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, कोतवाली थानाधिकारी बलवंतराम, महिला थाना अधिकारी उगमराज सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने आमजन को 'आवाज' अभियान के पंपलेट वितरित किए और अभियान से संबंधित जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि Action Against Women Related Crime and Awareness for Justice (AWAAJ) के तहत जिले के विभिन्न पुलिस थाना अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं, युवाओं और आमजन को महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर में कोरोना जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को महिला अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई और न्याय के प्रति जागरूक करना है. इस कार्यक्रम में सभी को महिला अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए जागरूक करने के साथ ही महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं न्याय के लिए कानूनी प्रक्रिया से अवगत करवाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला दोनों ही समान है और उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनका सम्मान करना सभी का दायित्व है, ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील की है कि कहीं पर भी महिलाओं पर अत्याचार हो तो उसके खिलाफ आवाज जरूर उठाएं.