चाकसू (जयपुर). तेज रफ्तार के चलते शहर की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं. साल 2020 में कई दर्जन हादसों की वजह तेज रफ्तार बनी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन स्पीड़ पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं.
शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर सामने आया. यहां पैदल राहगीरों के रोड क्रॉस करते वक्त एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि इसमें किसी की जान जाने की खबर नहीं है. इस हादसे में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए.
जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर टोल एंबुलेंस ने घटनास्थल से सभी घायलों को लेकर चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जयपुर रेफर कर दिया है. इसमें दो लोगों के पैरों में फैक्चर हो गया है.
पढ़ें- कोरोना के बीच फीका रहा क्रिसमस पर्व, चर्च में कोरोना से मुक्ति के लिए हुई प्रार्थना
टोल विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ अर्जुन सिंह ने बताया कि हादसे में 4 लोग घायल है जिन्हें वे एम्बुलेंस की मदद से चाकसू के अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन यहां से सभी घायलो को जयपुर रैफर कर दिया गया है. जिनमें दो की हालत अधिक खराब बताई गई है. घटना दतवास थाना इलाके की है.