जयपुर. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं महिला सुरक्षा को लेकर क्या बोलूं, मैं तो खुद सुरक्षित नहीं हूं'. दिव्या के इस बयान पर गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिव्य मदेरणा की वह व्यक्तिगत बात थी जो उनको उचित प्लेटफॉर्म पर कहनी चाहिए थी, बाहर मीडिया में नहीं कहनी चाहिए थी.
डोटासरा ने कहा कि दिव्य मदेरणा ने सरकार के लिए कभी नहीं कहा. सरकार के लिए उन्होंने हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. हमारी सरकार की बहुत अच्छी फ्लैगशिप योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि दिव्या मदेरणा का अपना व्यक्तिगत मामला होगा, मेरी खुद उनसे बात हुई है.
ये कहा था दिव्य मदेरणा नेः दिव्या मदेरणा ने विधानसभा के बाहर अपनी बात रखते हुए कहा था कि मैं आपको क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं, मेरे आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे, 20-20 लोग गाड़ी पर अटैक कर रहे हैं, जबकि मैं पुलिस सुरक्षा में थी. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले धमकी मिलती है. पांच थाने की पुलिस वहां तैनात होती है, एडिशनल एसपी वहां तैनात होता है. दो किलोमीटर पहले गाड़ी रोककर एसपी से बात करते हुए हमले की आशंका जताई थी. उसके बाद भी मेरे ऊपर सरेआम हमला हो जाता है और आरोपी अरेस्ट नहीं होते हैं. मैं भी तो महिला हूं, यह बात अलग है कि मैं सक्षम हूं.