चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों ने सोमवार को राजस्थान पटवार महासंघ के बैनर तले उपखंड कार्यालय पर एसडीएम ओमप्रकाश सहारण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से एक फरवरी से ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का बहिष्कार करने के साथ ही सरकारी वॉट्सएप ग्रुप से भी लेफ्ट होने का एलान किया है.
पटवार संघ उपशाखा चाकसू अध्यक्ष विजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने, मांगों और समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में 13 माह से लगातार ज्ञापनों, जनप्रतिनिधियों के मार्फत भी सरकार को मांग पत्र भेज चुके हैं. जिनमें मुख्य रूप से वेतन वृद्धि के लिए ग्रेड-पे बढ़ाने और पदोन्नति के नियमों में शिथिलता देने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत पटवारियों ने यह निर्णय किया है.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय बजट को बताया 'पांच चुनावी राज्य बजट'...
मिली जानकारी के अनुसार पटवारी लंबे समय से पटवारियों का ग्रेड-पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने, पदोन्नति नियमों में शिथिलता देते हुए 9, 18, 27 साल के नियमों की जगह 7, 14, 21, 28 और 32 साल करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. इसके लिए मंत्री, विधायक, अधिकारी सहित हर स्तर पर ज्ञापन देने, काली पट्टी बांधकर विरोध जताने और सदबुद्धि यज्ञ भी किया हैं. इसके बावजूद भी पटवारियों की मांगों को नहीं सुना जा रहा.
पटवारियों ने बताया कि पिछले 15 जनवरी से पटवार मंडल पर कार्य बहिष्कार कर रखा है, जहां पटवारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी पटवारी पूरे प्रदेश में फसल बीमा योजना के तहत जो ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का काम करते हैं उसे नहीं करेंगे. इसके अलावा विभाग के बनाए ऑफिशियल वॉट्सएप ग्रुप से भी लेफ्ट होंगे.
पढ़ें- अलवर: बानसूर में बदमाशों ने युवक पर लाठी-सरियों से किया हमला, मामला दर्ज
साथ ही 8 फरवरी को सभी संभागीय मुख्यालयों पर लाल बस्ता सड़क पर रैली और 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एक यूनिट 3600 के नाम रक्तदान शिविर आयोजन के बाद 28 फरवरी को संभाग स्तर पर पटवार समिति की ओर से आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार होगी. इसको लेकर उपखंड स्तर पर सोमवार को राजस्थान सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के दौरान चाकसू व कोटखावदा तहसील क्षेत्र में कार्यरत पटवार मण्डल के सभी पटवारी मौजूद थे.