जयपुर. राजधानी में आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में सोमवार को हरियाली अमावस्या पर पार्थिव शिवलिंग पूजन-अभिषेक किया गया. मंदिर के सत्संग भवन में महंत अंजन कुमार गोस्वामी और शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में प्रबंधक मानस गोस्वामी ने विश्व कल्याणार्थ पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अनुष्ठान किया गया. इस दौरान कोरोना मुक्ति की भी कामना की गई. हालांकि, भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिला.
पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस
सावन के तीसरे सोमवार को सोमवती हरियाली अमावस्या के विशेष संयोग होने के चलते शिवलिंग का शुद्ध जल, दही, धृत, मधु, शर्करा, गंधोदक और गंगाजल से अभिषेक किया गया. इसके बाद सहस्त्र नामों से पूजन किया गया. वहीं, अक्षत, कमल, बिलपत्र और पुष्प अर्पित करने के बाद धूप-दीप अर्पित किया गया. इस मौके पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे के निर्देशन में धर्माचार्य प्रशांत शर्मा ने विद्वानों के साथ मंत्रोचार किया. साथ ही निरंजन आरती के बाद मंत्र पुष्पांजलि अर्पित की गई.
मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि सोमवती हरियाली अमावस्या का विशेष योग होने के कारण शिव भगवान का पूजन-अर्चन बहुत ही पुण्यदाय अवसर है. इसलिए आराध्य देव के दरबार में ये विशेष अनुष्ठान कर गोविंद देव जी और भगवान भोलेनाथ से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिए प्रार्थना की गई. इस अवसर पर ठाकुर गोविंद देवजी और राधा रानी सखियों के साथ चांदी के झूले पर विराजमान रहे. उन्हें लहरिया पोशाक धारण कराई गई. वहीं, ठाकुरजी की पोशाक रोजाना बदली जाएगी.