जयपुर. चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक केस पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर पलटवार किया. मंगलवार को चिंतन शिविर की अध्यक्षता करने ओटीएस पहुंचे सीएम गहलोत ने पेपर लीक केस में नेताओं और अधिकारियों को क्लीन चिट दी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में कोई भी नेता और अधिकारी शामिल नहीं है. अगर फिर भी किसी के पास कोई नाम है या जानकारी है तो हमें दो, हम उसकी जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे.
किसी के पास सबूत हो बताएं - गहलोत ने इशारों इशारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई यह कहता है कि दलालों के बजाय पेपर लीक सरगना को पकड़ें तो, हमने उन्हीं सरगनाओं को पकड़ने के काम किया है, फिर भी अगर किसी को लगता है कि कोई नेता या अधिकारी इसमें शामिल है उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है तो, उसके नाम और सबूत हमें दें. सरकार उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी. बता दें कि सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन के दौरान इशारों में पेपर लीक प्रकरण को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया था, उन्होंने कहा था कि छोटे दलालों को पकड़ने की बजाय सरगना को पकड़ना चाहिए.
पढ़ें- Rajasthan Politics: बीकानेर में पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा, BJP पर भी किया हमला
पेपर लीक सभी उपलब्धियों पर पानी फेर देता है- गहलोत ने कहा कि पेपर लीक केस में अगर कोई दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन केवल आरोप लगाने से ही काम नहीं चलता है. आरोपों में सच्चाई होनी चाहिए. अब तक सभी पेपर लीक मामलों की गहनता से जांच की गई है, कोई भी नेता या अधिकारी उसमें शामिल नहीं है. गहलोत ने कहा कि हम लाखों लोगों को नौकरी दे रहे हैं, लेकिन एक पेपर लीक सभी उपलब्धियों पर पानी फेर देता है. हमारी सरकार पहले से ही इस पर कड़ाई से काम कर रही है और आगे भी कड़े कानूनों के जरिए पेपर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें- RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण के आवास पर लगातार दूसरे दिन जेडीए की कार्रवाई
बीजेपी बदनाम करने के लिए झूठ बोल रही है - पेपर लीक जैसे मुद्दे जनता को तकलीफ देते हैं, लेकिन यह भी देखना चाहिए कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां पर आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हुई है. पेपर लीक कैसे हुआ ? कौन-कौन सरगना इसमें थे, उन तक पहुंचने का काम किया है. कई अधिकारियों को हमने इसमें डिसमिस कर दिया, कई आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया, कानून पास कर दिया. कड़े कदम हमने उठाए हैं. गहलोत ने कहा कि सरकार इसके अलावा क्या कर सकती है ? बीजेपी सिर्फ झूठ बोल कर गुमराह कर रही है. हम 5 साल में 3 लाख से ज्यादा नौकरी देने जा रहे हैं, इसका श्रेय हमें नहीं मिले, इसलिए विपक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुष्प्रचार कर रहा है.
पढ़ें- हेमाराम का इशारों-इशारों में गहलोत पर प्रहार, कहा- युवाओं को नहीं दिया मौका तो दे देंगे धक्का
जो कहा वो करके दिखाया- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 4 साल के कामकाज की समीक्षा की गई है. घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे, पूरे किए हैं. बजट घोषणाओं को रिव्यू किया जा रहा है. मंत्री अपने-अपने विभागों का प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. गहलोत ने कहा कि अच्छी बात है कि अब तक जो प्रेजेंटेशन हुए हैं, उसमें सभी मंत्रियों की रिपोर्ट अच्छी है, जो कहा, वह करके दिखाया है. सरकार आम जनता के हित में काम करने के लिए कटिबद्ध है और उसी दिशा में काम कर रही है.