जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर पैंथर जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में मूवमेंट करते नजर आए. ताजा मामला जयपुर की आगरा रोड के जामडोली स्थित एक रिसोर्ट से सामने आया है. जहां पिछले दो-तीन दिन से पैंथर मूवमेंट कर रहा है. वहीं, पैंथर के मूवमेंट की सूचना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही बताया गया कि मादा पैंथर के साथ उसके शावक भी हैं. ऐसे में वन विभाग ने पैंथर और उसके शावक को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा लगा दिया है. हालांकि, अभी तक पैंथर को पकड़ा नहीं जा सका है.
झालाना क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि जामडोली स्थित कैंबे गोल्फ रिसॉर्ट में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. रिसोर्ट में दो मादा पैंथर्स शावकों के साथ दिखाई दी हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी इन्हें देखा गया है. लेकिन मादा पैंथर के साथ शावक की वजह से उसे ट्रेंकुलाइज भी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पर दो पिंजरे लगा दिए हैं. साथ ही कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Panther Spotted in Bassi : सूर्या सिटी में 2 पैंथर का मूवमेंट, लोगों में दहशत का माहौल
वन अधिकारी ने बताया कि कैंबे गोल्फ रिसॉर्ट पिछले कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिसमें पहले भी कई बार पैंथर्स के मूवमेंट देखे गए हैं. जंगल के पास रिसोर्ट होने की वजह से यहां जंगली जीवों का विचरण होता रहता है. बंद पड़े रिसोर्ट के कमरों में एक बार फिर दो मादा पैंथर शावकों के साथ नजर आई हैं. वहीं, इनकी संख्या अधिक होने की भी बात कही जा रही है. वहीं, बताया गया कि आमागढ़ जंगल नजदीक होने की वजह से अक्सर जंगली जानवरों का मूवमेंट यहां होता रहता है.